आवासीय रेसिडेंसियल स्कूल सण्डरापल्ली अधीक्षक निलंबित
बीजापुर। जिले के बालक आवासीय रेसिडेंसियल स्कूल सण्डरापल्ली के अधीक्षक जयहिंद लाटकर को निलंबन कर दिया गया है।शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में सहा शिक्षक (एलबी) प्रा. शाला कोनागुड़ा प्रभारी अधीक्षक बालक आवासीय रेसिडेंसियल स्कूल सण्डरापल्ली विकास खंड भोपालपटनम के द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापारवाही बरतने के आरोप में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम 19 (1) और (2) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन की अवधि में जयहिंद लाटकर का मुख्यालय विकास खंड शिक्षा कार्यालय उसूर निर्धारित किया गया।