भिलाई के इस स्टेशन में कोयले से भरी हुई बोगी में लगी आग
मामला भिलाई नगर स्टेशन का
भिलाई। दुर्ग जिले के एक स्टेशन में कोयले से भरी ट्रेन की बोगी में आग लग गई। SDRF दुर्ग की टीम ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाए जिला दुर्ग को 23 अप्रैल दोपहर 12:20 बजे सूचना मिली की भिलाई नगर रेलवे स्टेशन थाना - भिलाई नगर में कोयले से भरी ट्रेन की बोगी में आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीमों को तत्काल रवाना किया गया।
अग्निशमन कर्मियों ने कोयला से भरी बोगी में लगी आग को बड़ी सावधानी से और हाई टेंशन तार से खुद का बचाव करते हुए एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर क़ाबू पाया और आग को दूसरी बोगी की तरफ़ बढ़ाने से रोक लिया गया और जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला और भारी जानमाल की हानि होने से बचाया गया । आग की काबू पाने में जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मी भगवती बंजारे , योगेश्वर साहू, नितिन रामटेके, शारदा प्रसाद , जागेन्द्र मार्कण्डे शामिल थे।