सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कुलगाम में मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। जबकि बचे हुए आतंकियों की तलाश की जा रही है। चिनार कॉर्प्स भारतीय सेना ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है। ऑपरेशन जारी है। बता दें कि यह घाटी में पिछले पांच दिनों में दूसरा ऑपरेशन है। इससे पूर्व श्रीनगर के दाछीगाम में एक ऑपरेशन के दौरान लश्कर के कमांडर सहित तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया।

जानकारी के मुताबिक जिले के देवसर के अखल वन इलाके में देर शाम को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सेना, पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ के जवानों ने वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान छिपे आतंकियों द्वारा जवानों पर फायरिंग कर दी गई। दोनों ओर से थोड़ी देर तक फायरिंग हुई, लेकिन आतंकी अंधेरे की आड़ में जंगल में भाग निकले। शनिवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता हासिल की।