संदीप धालीवाल के मर्डर के दोषी को मृत्युदंड
अमेरिका के पहले सिख पुलिस अधिकारी की 2019 में हुई थी हत्या
वॉशिंगटन(एजेंसी)। अमेरिका के टेक्सास की एक प्रांतीय अदालत ने देश के पहले पगड़ीधारी सिख पुलिस अधिकारी संदीप धालीवाल की हत्या के दोषी को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। धालीवाल की सितंबर 2019 में ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार संदीप धालीवाल हैरिस काउंटी विभाग के पहले सिख डिप्टी अधिकारी थे। सितंबर 2019 में ड्यूटी के दौरान उन्हें पैरोल के उल्लंघन के दोषी रॉबर्ट सोलिस ने गोली मार दी थी। धालीवाल ने पैरोल के उल्लंघन के दोषी सोलिस को पकड़ लिया था।
सोलिस को डिप्टी पुलिस अधिकारी धालीवाल की हत्या का दोषी पाए जाने के दो हफ्ते से भी कम समय में सजा सुनाई गई है। सोलिस ने दिनदहाड़े धालीवाल को सिर में गोली मार दी थी। हैरिस काउंटी के जिला अटॉर्नी किम ओग ने एक बयान में कहा कि हमने सोलिस को मृत्युदंड देने का आग्रह किया था। फैसले के बाद हैरिस काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने सिख सिपाही को श्रद्धांजलि अर्पित की।