जवाब नहीं दिया तो राहुल गांधी को लोकसभा सीट से हाथ धोना पड़ेगा, भाजपा सांसद का दावा

जवाब नहीं दिया तो राहुल गांधी को लोकसभा सीट से हाथ धोना पड़ेगा, भाजपा सांसद का दावा

नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा में दिए गए भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी मुश्किल में आ गए हैं। लोकसभा सचिवालय की तरफ से राहुल गांधी को नोटिस जारी कर 15 फरवरी तक जवाब मांगा गया है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशीने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। निशिकांत दुबे ने कहा कि स्पीकर को बिना कोई नोटिस दिए प्रधानमंत्री पर इस तरह के आरोप नहीं लगाए जा सकते। नोटिस में हमने कहा है कि 15 फरवरी तक राहुल गांधी अपनी बात का प्रमाण प्रस्तुत करें। वह अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें माफी मांगनी होगी। वह माफी भी नहीं मांगेंगे तो उन्हें लोकसभी की सीट से हाथ धोना पड़ेगा। 

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कुछ व्यवसायियों की संपत्ति में वृद्धि की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से संबंध होने की बात कही थी। उन्होंने अडानी और पीएम मोदी के बीच दोस्ती का दावा किया था। इसके बाद लोकसभा सचिवालय की तरफ से 10 फरवरी को नोटिस जारी किया गया। इसमें 'अपमानजनक, असंसदीय और भ्रामक बयान' की बात कहते हुए राहुल गांधी से जवाब मांगा गया है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 8 फरवरी को स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखा था और राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार  हनन का नोसॉटि दिया था।