आस्ट्रेलिया की हस्तियां पीएम मोदी के हुईं मुरीद
सिडनी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को आॅस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे थे। मंगलवार अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने आॅस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने आॅस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आॅस्ट्रेलिया सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर, फोर्टेस्क्यु फ्युचर इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट और हैनकॉक प्रोस्पेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट से मुलाकात की।
आॅस्ट्रेलिया में आज प्रधानमंत्री मोदी वहां की विभिन्न हस्तियों और बिजनेस की दुनिया के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। आॅस्ट्रेलिया के मशहूर गायक गाय सेबेस्टियन पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उनके मरीद हो गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। हमने कई मुद्दों पर बातचीत की। वह बेहद विनम्र और दयालु हैं और सभी की बातें ध्यान से और बड़े सम्मानपूर्वक सुनते हैं। हमने संगीत के बारे में बात की, उन्होंने मुझे नाटु-नाटु गाना भी दिखाया, जो काफी चर्चित हुआ था। मैं भी इसके बारे में सीखूंगा।