अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की मिली छूट

अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की मिली छूट

नई दिल्ली। रेलवे ने सभी नियमित ट्रेनों में अनारक्षित कोच के साथ चलाने का निर्देश दिया है। इस कोच में अब बिना टिकट की बुकिंग के लोग सफर कर सकेंगे। रेलवे के इस निर्णय से होली त्योहार में शरीक होने के लिए आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी। कोविड पूर्व वाली स्थिति फिर से बहाल करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। लंबी दूरी की ट्रेनों में अनारक्षित कोच जोड़ कर चलाई जाएंगी। 
रेलवे के इस निर्णय से जहां यात्रियों का सफर सस्ता होगा वहीं होली के दौरान आरक्षित कोच में टिकट की बुकिंग नहीं होने की स्थिति में अनारक्षित कोच में सफर कर लोग त्योहार अपने-अपने घर पहुंचकर परिवार के साथ त्योहार में शरीक हो सकेंगे। सीट की बुकिंग के लिए लगने वाला अतिरिक्त चार्ज भी यात्रियों से नहीं वसूला जाएगा।
लिहाजा अब द्वितीय श्रेणी व दिव्यांग अनुकूल द्वतीय श्रेणी वाले सभी वर्तमान कोच अनारक्षित श्रेणी में संचालित किया जा जाएगा। रेलवे ने अपने निर्देश में कहा है कि होली स्पेशल ट्रेन में भी अनारक्षित श्रेणी वाली कोच में अनारक्षित टिकट पर लोग यात्रा कर सकेंगे। इस तरह के कोच के लिए पहले से टिकट की बुकिंग की आवश्यकता नहीं होगी।