अब नहीं मिलेगी सस्ती शराब, सरकार ने जारी किए आदेश
दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानों पर छूट का खेल बंद हो गया है।दिल्ली आबकारी विभाग ने एक बोतल पर एक बोतल मुफ्त व 40 प्रतिशत रियायत देने पर पाबंदी लगा दी है। आबकारी विभाग ने निर्देश जारी कर कहा सरकार की मंशा इस तरह की छूट विक्रेताओं को देने की नहीं है।
आबकारी नीति के तहत मिलने वाले शराब की दुकानों पर छूट व रियायतें नहीं मिलेंगी। दिल्ली आबकारी विभाग ने एक बोतल पर एक बोतल मुफ्त व 40 प्रतिशत रियायत देने पर पाबंदी लगाने का निर्देश जारी किया है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह के प्रचार पर भी प्रतिबंध लगाने को कहा है। इस तरह की गतिविधियां पाई गई तो अपराधियों पर लगाई जाने वाली कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी विभाग ने अपने निर्देश में कहा है कि कोविड-19 के मद्देनजर दुकानों पर भीड़ से बचने और बिक्री में निष्पक्षता लाने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया था। शराब की एमआरपी पर छूट या रियायत को समाप्त किया जा रहा है। विभाग के ध्यान में लाया गया है कि खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से छूट की पेशकश की जा रही है।
यह भी देखा गया कि शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ जमा होने से कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो रही थी। इसके चलते स्थानीय लोगों को असुविधा हो रही थी। यह भी ध्यान में रखना होगा कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह से अभी खत्म नहीं हुआ है। खतरा अभी भी बना हुआ है।
आबकारी विभाग के अनुसार इस तरह की छूट कुछ लाइसेंसधारियों को ही दी गई थी। नई आबकारी नीति में इस तरह के छूट की अनुमति का उद्देश्य नहीं था। लाइसेंसधारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार की गतिविधियों में लिप्त थे। यहां तक कि दुकानों के बाहर बैनर व होर्डिंग लगाकर शराब की बिक्री करने लगे थ।