ईडी की गिरफ्तारी के बाद मंत्री के सीने में उठा दर्द, आईसीयू में भर्ती
चेन्नई (एजेंसी)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री वी सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तापी के बाद मंत्री ने सीने में दर्द की शिकायत की। ईडी बालाजी को मेडिकल जांच के लिए चेन्नई के ओमांदुरार सरकारी अस्पताल लेकर गई। डीएमके नेताओं के मुताबिक, सेंथिल बालाजी को आईसीयू में रखा गया है।
डीएमके नेता को अस्पताल लाए जाने के बाद अस्पताल के बाहर भारी ड्रामा देखा गया। ईडी की कारर्वाई का विरोध करने के लिए उनके समर्थक वहां जुटे। इस दौरान सेंथिल को कार में लेटे हुए दर्द से कराहते देखा गया। किसी भी तरह के विरोध-प्रदर्शन का सामना करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को चेन्नई के ओमांदुरार सरकारी अस्पताल में तैनात किया गया है।
सेंथिल बालाजी के वकील और डीएमके नेता एनआर एलंगो ने कहा कि सेंथिल बालाजी को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद उन्हें ओमंदुरार सरकारी अस्पताल लाया गया। ऐसा लगता है कि जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो वह बेहोश थे। यह पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक गिरफ्तारी है। हम इसे कानूनी रूप से लड़ेंगे।