राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दुर्ग रेंड IG रामगोपाल गर्ग ने दिलाई शपथ
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20
YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/@NEWSAZADHINDTIMES
भिलाई। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ दिलाई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को यह दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। आयोग ने निर्देश दिया है कि जिन राज्यों में 25 जनवरी को अवकाश है, वहां 24 जनवरी को सुबह 11 बजे शपथ दिलाई जाए। जिसके पालन में जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग द्वारा निर्देश जारी किए गए है। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आज दिनांक को 11 बजे शपथ दिलाई और मतदान के अधिकार का महत्व समझाते हुए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू, डीएसपी पनिक राम कुजूर, स्टेनो श्रीनिवास राव, जितेन्द्र कुमार सुखदेवे, सफीक अहमद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।