दो जुए की फड़ में पुलिस ने मारी रेड, 12 गिरफ्तार, 53 हजार रु. जब्त
भिलाई। थाना अण्डा क्षेत्र के ग्राम जंजगिरी के खेत खलियान में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के जिला दुर्ग (छ.ग.), के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अनंत साहू के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैंकर वैभव रमन लाल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश राठौर जिला दुर्ग के नेतृत्व में थाना अण्डा एवं एसीसीयू के संयुक्त टीम के द्वारा मुखबीर सूचना पर जुआ रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान दो फड मे जुआ खेलने वाले 12 जुआड़ियों को पकड़ा गया जुआड़ियो के पास से नगदी नकम कुल 53,130 रूपये जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध थाना अण्डा में धारा 13 जुआ एक्ट के 02 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन एवं हमराह स्टॉफ थाना प्रभारी अम्बिका प्रसाद ध्रुव, सउनि सुंदर लाल नेताम, प्रआर 1043 श्याम लाल साहू, आर 613 अजय ढीमर, आर 431 नीतेश कुर्रे, 915 कुबेर सिंह, 543 भवानी जगत, चौकी प्रभारी पद्मनाभपुर राजीव तिवारी एवं सिविल टीम आर. 1544 जावेद खान, 1508 प्रदीप ठाकुर, 957 केशव साहू, 1552 किशोर सोनी, 1741 नरेन्द्र सहारे, 1401 घामसन बीटर, 414 नासीर बक्श, 1620 संतोष राव, 131 भरथरी निषाद, 1546 कमलेश यादव, 1785 गौर सिंह, 44 प्रशांत वाटणकर की भूमिका सराहनीय रही.।
जुआड़ियो का नाम
01. जगमोहन रात्रे पिता कपूर दास रात्रे उम्र 25 वर्ष पता ग्राम तमोरा थाना रनचिरई जिला बालोद
02. जन्मजय यादव पिता गोविंद यादव उम्र 21 वर्ष पता वार्ड क्र 10 बस्तीपारा ग्राम अण्डा थाना अण्डा जिला दुर्ग
03. गजेन्द्र देशमुख पिता पिताम्बर देशमुख उम्र 32 वर्ष पता वार्ड क्र 02 ग्राम चंदखुरी थान पुलगांव जिला दुर्ग
04. रवि साहू पिता रोहित साहू उम्र 27 वर्ष पता वार्ड क्र 54 आबादी पारा पोटिया थाना पुलगांव जिला दुर्ग
05. अनिल कुमार देवांगन पिता प्रेमनाथ देवांगन उम्र 32 वर्ष पता भानपुरी थाना अण्डा जिला दुर्ग
06. शशिकांत चन्द्राकर पिता लोकेश्वर चन्द्राकर उम्र 28 वर्ष पता ग्राम डौकीडीह थाना गुण्डरदेही जिला बालोद
07. टिकेन्द्र निर्मलकर पिता सुरेश निर्मलकर उम्र 26 वर्ष पता काली मंदिर के पास ग्राम कुथेरल थाना अण्डा जिला दुर्ग
08. मिलन ठाकुर पिता अगेश ठाकुर उम्र 21 वर्ष पता साजा गुडीपारा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद
09. राम कुमार ढीमर पिता स्व फत्ते लाल ढीमर उम्र 36 वर्ष पता बस्ती पारा ग्राम अण्डा थाना अण्डा जिला दुर्ग
10. मदन लाल साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 23 वर्ष पता जगभाठा सिरसिया थाना गुण्डरदेही जिल बालोद
11. हरीश ढीमर पिता राज कुमार ढीमर उम्र 23 वर्ष पता बस्ती पारा ग्राम अण्डा थाना अण्डा जिला दुर्ग
12. नेमेश कुमार ढीमर पिता हेमनाथ ढीमर उम्र 25 वर्ष पता बस्तीपारा शीतला तालाब के पास ग्राम अण्डा थाना अण्डा जिला दुर्ग