दुर्ग में होटल दिखाने के नाम पर लाखों रुपए की लूट, दो लूटेरे और चोरी का माल खरीदने वाला गिरफ्तार

दुर्ग के मोहन नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई

दुर्ग में होटल दिखाने के नाम पर लाखों रुपए की लूट,  दो लूटेरे और चोरी का माल खरीदने वाला गिरफ्तार

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20

YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/@NEWSAZADHINDTIMES

दुर्ग। माेहन नगर थाना पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल खरीदने वाले को भी धरदबोचा है। आरोपियों से लूटी हुई सोने की चैन जब्त की गई है। 

प्रेस कांफ्रेंस में सुखनंदन राठौर (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) ने बताया कि  दिनांक 21.01.2025 को प्रार्थी संतोष कुमार पिता एम.के.व्ही. कैमल उम्र 54 साल निवासी 398 बैंक कालोनी बचेली थाना बचेली जिला दंतेवाड़ा ने मोहन नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनका एम्स अस्पताल रायपुर में हिप्स का आपरेशन हुआ है। प्रति माह चेकअप कराने आते हैं। दिनांक 20.01.2025 को अपने दोस्त दिनेश यादव से मिलने हुडको भिलाई आया था। रात को होटल सूर्या दुर्ग में रूका था। दिनांक 21.01.2025 के सुबह सुबह करीबन 11 बजे होटल से चेक आउट कर दूसरे होटल जाने हेतु सड़क पर आया तो एक ई रिक्शा में सवार दो व्यक्ति पुछने लगे कहा जाना है। इस पर प्रार्थी ने कहा कि  सस्ता दूसरा होटल में जाना है। तब वे दोनों प्रार्थी को अपनी ई रिक्शा में बिठाकर कई होटल दिखाये जो पसंद नहीं आया।

तब प्रार्थी ने कहा कि कोई होटल पसंद नहीं आया वापस सूर्या होटल ड्राप कर दो। तब ई रिक्शा के चालके द्वारा कृषि उपज मंडी के अंदर सुनसान जगह पर ले गये। शंका होने पर प्रार्थी उनकी ई रिक्शा से कुद गया। ई रिक्शा में बैठे लोगों ने प्रार्थी को भय दिखाकर गले में पहने सोने का चैन वजनी करीबन 3-4 तोला कीमती करीबन 2 लाख रूपये और ट्राली बैग को लूटकर भाग गए।  ई रिक्शा में बैठते समय  तीनो की बातचीत हुई थी जो अपना नाम रेशम सरदार व बाटू देवार बताये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना कम में प्रकरण के प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लेखबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी पता साजी कर आरोपी रेशम सरदार, बाडू देवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबुल किया। उसने बताया कि लूट की सोने की चैन को बलजीत सिह के पास बेच दिया है। आरोपी रेशम सरदार, बाडू देवार की निशादेही पर गवाहो के समक्ष सोने की चैन को बलजीत सिंह के पास से जब्त किया गया। सभी आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है। बता दें कि आरोपी रेशम सरदार आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ कई अपराध दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपी

1. रेशम सरदार उर्फ जगतार सिंह पिता स्व सुरेन्द्र सिह सोनी उम्र 33 साल निवासी ब्लाक नंबर 53 बाम्बे आवास उरला वार्ड नंबर 58 दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ.गे।

2. हिरामन गोड उर्फ बाटू देवार पिता हीरा लाल गोड उम्र 24 साल निवासी ब्लाक नंबर 10 बाम्बे आवास उरला वार्ड नंबर 58 दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ.ग.।

3. बलजीत सिंह उर्फ बब्बू पिता स्व सुरेन्द्र सिह उम्र 31 साल निवासी राम नगर सिकोला भाठा वार्ड नंबर 14 दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ.ग. 

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20

YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/@NEWSAZADHINDTIMES