6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, दुर्ग जिला पुलिस ने फरार आरोपी को गोंदिया में पकड़ा
एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग और थाना उतई पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20
YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/@NEWSAZADHINDTIMES
भिलाई। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग और थाना उतई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6 वर्षीय मासूम बालिका से अश्लील हरकत कर फरार आरोपी को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार किया। आरोपी को पकड़ने त्रिनयन एप्प की मद्द से 160 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज अवलोकन पर चिन्हांकित कर की गई आरोपी की पहचान।
जानकारी के अनुसार दिनांक 18.01.2025 को प्रार्थिया द्वारा उसकी 6 वर्षीय पुत्री के साथ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर बलात्कार करने एवं बताने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में शिकायत आवेदन प्राप्त होने पर थाना उतई में अप. क्रं. 22/2025, थारा 137 (2), 87, 65 (2), 351 (3) बीएनएस 2023 एवं धारा 6 पाक्सो एक्ट के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना उतई की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्रवाई हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पता-तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास एवं उतई थाना क्षेत्र एवं थाना नेवई क्षेत्र में त्रिनयन एप्प की मद्द से 160 सीसीटीवी कैमरों के फूटेज का अवलोकन किया गया तथा आरोपी की पहचान की गई। आरोपी घटना घटित करने के बाद सकूनत से फरार हो गया था जिसे लगातार पुलिस टीमों के द्वारा पता-तलाश किया जा रहा था।
इस दौरान पता-तलाश के विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी गोंदिया में रेल्वे स्टेशन के आसपास देखा गया है जिस पर तत्काल एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट एवं थाना उतई की संयुक्त टीम को गोंदिया भेजा गया जहाँ गोंदिया रेल्वे स्टेशन में प्रकरण के आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना उतई लाया गया आरोपी ने पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया है आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में एसीसीयू से सउनि नरेन्द्र सिंह राजपूत, प्र.आर. चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक अजय ढीमर, पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चंद्रा, उपेन्द्र यादव, मेघराज चेलक, अश्वनी, चित्रसेन साहू, रोहन दुबे एवं थाना उतई से उनि कमल सिंह सेंगर, सउनि हेमलता वर्मा, प्र.आर. नेमू साहू, आरक्षक दुष्यंत लहरे, दिलीप सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही।
गिरफ्तार आरोपीः-
01. अमरदास खुटेल पिता स्व मोतीलाल खुटेल उम्र 33 साल पता वार्ड नं 04 बडेपारा डूमरडीह थाना उतई जिला दुर्ग (छ.ग.)