फूड फेस्टिवल में उमड़ी भीड़, ड्राइंग और गायन स्पर्धा के विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित

भिलाई बंगाली समाज BBS का आयोजन

भिलाई। भिलाई बंगाली समाज द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर 22-23 जनवरी को आपन एयर थियेटर, सिविक सेंटर भिलाई में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ड्राइंग प्रतियोगिता और गायन स्पर्धा के विजेता प्रतिभागियों का सम्मान, फूड फेस्टिवल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।  बता दें कि भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) द्वारा रविवार 1 दिसंबर 2024 को ड्राइंग और छत्तीसगढ़ ओपन बंगाली संगीत प्रतियोगिता का आयोजन 11 और 12 जनवरी को किया गया था। ड्राइंग प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर 10 वीं तक के करीब 900 बच्चों ने हिस्सा लिया था।

फूड फेस्टिवल में उमड़ी भीड़

दो दिन तक फूड फेस्टिवल का भी लोगों ने जमकर आनंद उठाया। यहां बंगाली समाज के व्यंजनों सहित पकड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि के स्टाल लगाए गए थे जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। इस वर्ष महिलाओं ने बड़ी संख्या में स्टाल लगाए थे, जहां काफी भीड़ रही।  वहीं लोगों द्वारा खाने पीने की सामानों की जमकर खरीदारी की गई।

गायन स्पर्धा के विजेता प्रतिभागी

ग्रुप ए में स्वीटी मैती प्रथम, प्रिशिता उमरे द्वितीय, आराध्या त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रही। जग्गोसेनी सान्याल, अरुंधति रॉय और पी ज्ञानवी आद्या को सांत्वना पुरस्कार। ग्रुप बी में प्रथम कार्तिका तिवारी, सौम्यजीत चक्रवर्ती द्वितीय, अक्षिता प्रसाद तीसरे स्थान पर रहे। संचली दास, शिरसाजीत संतरा और सोनाक्षी बिस्वास को स्वांतना पुरस्कार। ग्रुप सी में प्रथम आकृति दत्ता, अन्वेषा गुप्ता द्वितीय, निधि दत्ता तीसरे स्थान पर रही। अनन्या साहू सांत्वना पुरस्कार। ग्रुप डी में प्रथम निमित मटियारा, श्रुति साहा घोष द्वितीय, लवली पॉल तीसरे स्थान पर रही। अस्मिता मुखर्जी और तारा शंकर दत्ता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी

ग्रुप ए में प्रथम अंशिका मिश्रा नेहरू नगर, द्वितीय हेमांशी मानिकपुरी वैशाली नगर और अंशिका शाह मैत्री नगर तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप बी में प्रथम आरुषि यादव सिंधिया नगर दुर्ग, द्वितीय रैना दे सरकार स्मृति नगर और सियोना सेन वैशाली नगर भिलाई तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप सी में प्रथम तनीशी गुप्ता सिंधिया नगर दुर्ग, द्वितीय हर्षिता मिश्रा नेहरू नगर भिलाई और आकाक्ष शाह हाउसिंग बोर्ड भिलाई तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप डी में प्रथम नव्या जैन वैशाली नगर भिलाई, द्वितीय ए रिशिक सेक्टर 7 भिलाई और महक मस्के सिंधिया नगर दुर्ग तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा इन सभी ग्रुपों में 10-10 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20

YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/@NEWSAZADHINDTIMES