टेक फेस्ट में बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
भिलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर मुक्तिधाम भिलाई में टेक फेस्ट का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजनकर्ता श्रीमती देवप्रभा देवांगन प्राचार्या थी। अतिथि के रूप में नगर निगम भिलाई के सभापति गिरवर साहू, जोन अध्यक्ष वैशालीनगर रामानंद मौर्या, नंदकुमार कश्यप अध्यक्ष शाला विकास समिति उपस्थित थे। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मानस देवंागन सदस्य निति आयोजन ने विद्यालय के लगभग 30 विद्यार्थियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण के दौरान बच्चों ने स्मार्ट एग्रीकल्चर, होम आटोमेशन, 3-डी प्रिंटिंग, ड्रोन टेक्नालॉजी, स्मार्ट डस्टबीन, गेम रोबो सौकर, रोबो रेस आदि का प्रशिक्षण लिया।
प्राचार्या श्रीमती देवप्रभा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है। साथ ही प्लानिंग, टीम वर्क, लीडरशीप क्वालिटी जैसे गुणों का विकास होता है। प्राचार्या ने मुख्य अतिथि से विद्यालय के लिए प्रयोगशाला की मांग की जिसे स्वीकृति दे दी गई। इस दौरान व्याख्याता होमेश्वर कटझेर, राधा ठाकुर, पी स्मीता राव, अनुजा वर्मा, एस पराशर, डॉ. गरिमा ताम्रकार, अमोद सिंह, मंजूलता पाण्डेय, देवव्रत शुक्ला आदि का विशेष सहयोग रहा।