पुलिस गिरफ्त में फर्जी अधिकारी, कलेक्टर को झांसे में लेकर लिया था सर्किट हाउस में कमरा

पुलिस गिरफ्त में फर्जी अधिकारी, कलेक्टर को झांसे में लेकर लिया था सर्किट हाउस में कमरा

जबलपुर। पुलिस ने एक फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार किया है। शख्स ने बकायदा स्वयं को भोपाल वल्लभ भवन का मीडिया अधिकारी बताकर कलेक्टर को फोन किया और सर्किट हाउस में गुरुवार और शुक्रवार को जबलपुर प्रवास होने और ठहरने के लिए सर्किट हाउस में कमरा मांगा। कलेक्टर के निर्देश पर उसके लिए सर्किट हाउस में एक कक्ष आरक्षित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार फर्जी अधिकारी गुरुवार को सर्किट हाउस में आकर रुका। रात को एक कार से घूमने के लिए निकला। कार की कांच में काली फिल्म चढ़ा हुआ देखकर  पुलिस ने कार को रोका। पूछताछ में कार सवार पुलिस के उत्तर देने में लड़खड़ाया। संदेह होने पर जांच की गई तो उसका फर्जीवाड़ा सामने आ गया। सिविल लाइंस पुलिस ने भोपाल निवासी फर्जी मीडिया अधिकारी सुधीर कुमार प्रसाद को गिरफ्तार करते हुए कार भी जब्त की है।

पुलिस ने बताया कि आरोपित सुधीर कुमार प्रसाद ने कलेक्टर को फोन कर अपना परिचय मंत्रालय के मीडिया अधिकारी के रूप में दिया। उसके बाद सोशल मीडिया पर संदेश भेजकर 16 एवं 17 जनवरी के लिए सर्किट हाउस में रुकने कक्ष मांगा। वह 16 जनवरी को कार से सर्किट हाउस पहुंचा। कार में हूटर और उसका रौब देखकर अधिकारी उससे ज्यादा कुछ सवाल-जवाब नहीं कर पाए। आते ही उसे सर्किट हाउस का कक्ष आवंटित कर दिया। उसके झांसे में फंसकर सर्किट हाउस के कर्मचारी फर्जी मीडिया अधिकारी की सेवा में जुटे रहे। गुरुवार की रात को फर्जी अधिकारी सुधीर कुमार प्रसाद हूटर वाली कार में नगर में घूम रहा था। रात को पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। रुकने पर फर्जी अधिकारी ने पुलिस कर्मियों पर रौब झाड़ा। जांच के लिए पूछे जाने पर धौंस जमाने लगा। कार चालक ने धौंस जमा रहे व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी होना और सर्किट हाउस में रुकना बताया। पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की तो उसके द्वारा सर्किट हाउस में मीडिया अधिकारी होना बताया गया।