कॉलेज छात्रा पर दिनदहाड़े हमला, चाकू मार काट दिया गला, आरोपी गिरफ्तार, देखें VIDEO
इंदौर। इंदौर के सांवेर में युवती पर दिनदहाड़े चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमला करने वाले युवक बूदू खां है। युवक ने सांवेर में गुरुवार दोपहर युवती पर उसके घर के बाहर ही धारदार हथियार से हमला कर भाग गया था। दिन दहाड़े हुए इस हमले में युवती के गले हाथ व पेट पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती का हालत गंभीर बताई जा रही है। वारदात की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब 2 बजे सांवेर के वार्ड 12 के गवली मोहल्ला में हुई। युवती मूलत: चंद्रावतीगंज की निवासी है। वह इंदौर के निजी कॉलेज से एमकाम की पढ़ाई कर रही है। उसी कॉलेज में उसकी बहन भी पढ़ाई कर रही है। दोनों रोज की तरह कॉलेज से सांवेर पहुंची। सांवेर में उसे आधार कार्ड अपडेट कराना था। वह बैंक आफ इंडिया के आधार अपडेशन केंद्र पर पहुंची। जहां भीड़ ज्यादा होने के कारण अपने मामा के घर चली गई। आरोपित युवक अमन पुत्र बूदू खां आधार अपडेशन केंद्र से ही युवती के पीछे लगा हुआ था। युवक, युवती के पीछे-पीछे उसके मामा के घर तक पहुंच गया। जहां युवती घर के बाहर खड़ी थी। युवक वहां पहुंचा और युवती के गले, हाथ व पेट पर चार से अधिक वार किए। युवती के स्वजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और युवती को तुंरत अस्पताल लेकर गए। पुलिस मौके पर पहुंची आरोपित के बैग की तलाशी ली। बैग में आरोपित का आधार कार्ड मिला। युवती के ममेरे भाई अभिषेक सोलंकी ने बताया कि युवक पिछले तीन साल से बहन को परेशान कर रहा है। दोनों सांवेर कॉलेज में साथ में पढ़ाई करते थे। तब से वह पीछे लगा हुआ है।