सुरंग के अंदर नक्सलियों के हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, देखें VIDEO
बस्तर। सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। यहां हथियार बनाने वाली बड़ी बड़ी मशीनें मिली है। कल हुई मुठभेड़ वाली जगह पर सुरंग के अंदर हथियार फैक्ट्री चल रही थी। बता दें कि पुजारी कांकेर और मारुडबाका के जंगलो में हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हुए हैं, जिसमें 12 के शव बरामद भी कर लिए गए हैं। वहीं, DRG का एक जवान घायल भी हुआ है। इस अभियान में कुल 1100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल थे, जिनमें बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के DRG के जवान भी शामिल हैं। इसके अलावा, कोबारा बटालियन के CRPF जवानों का भी इस ऑपरेशन में सहयोग रहा। मुठभेड़ का यह इलाका तेलंगाना राज्य की सीमा से सटा हुआ है।