भिलाई में बड़ा हादसा: इस टेंट हाउस व वेल्डिंग दुकान में लगी भीषण, 6 सिलेंडर फटने से इलाके में मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO 

भिलाई।  जेपी नगर भिलाई के कैम्प 2 एरिया में गैस सिलेंडर फटने से टेंट हाउस में भीषण आग लग गई है। सूत्रों के मुताबिक टेंट हाउस व वेल्डिंग दुकान में रखे 6 सिलेंडर फटे है, सिलेंडर फटने की आवाज से पूरा इलाका सहम गया। बताया जा रहा है कि, टेंट हाउस में 10-12 सिलेंडर रखे हुए थे। जिसमें से 6 सिलेंडर फटे है। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची । खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास लगातार जारी है। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के अनुसार  शुक्रवार को कैम्प 2 जे.पी नगर में स्थित महादेव कैटरिंग के दुकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की 2 दमकल टीमों तत्काल रवाना किया गया। वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए दुकान में रखे एल.पी.जी सिलेंडर ब्लास्ट होते हुए भी बड़ी साहस के साथ दुकान में घुसकर बड़ी सावधानी पूर्वक सिलेंडरों को बाहर निकाला गया ।

आग पर क़ाबू पाने में 4 अग्निशमन गाड़ी पानी का उपयोग किया गया और आग को आसपास कि इलाकों पर बढ़ने से रोक लिया गया ।फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है। इस दौरान अग्निशमन दल प्रभारी भगवती बंजारे, शरद मेश्राम, कुलेश्वर , नीतिन, हीरामन, योगेश्वर , नरोत्तम टण्डन, धर्मेंद्र बंजारे अपने सूझ बूझ का परिचय देते हुए आग पर काबू पाया।