भिलाई नगर । छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अनु जाति, अनु जनजाति,पिछड़ा वर्ग ,कम आय वर्ग के लोगो को आरक्षण का लाभ देने मुख्यमंत्री एवम कैबिनेट मंत्रियों ने विधानसभा में देर रात ऐतिहासिक एवं साहसिक निर्णय लेते हुए विधान सभा मे विधेयक को पास कर राज्य के लोगो को 13 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाने का प्रस्ताव को मंजूर कर दिया गया। प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ,जिला काँग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर जी के निर्देश पर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी सुपेला कोसानगर के अध्यक्ष नंदकुमार कशयप के नेतृत्व में डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक फरीद नगर सुपेला कोहका में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त कर फटका फोड़ कर मिठाई बांटी गई । ज्ञात हो कि राज्य में अनु जाति, अनु जनजाति, पिछड़ा वर्ग,कम आय वर्ग के लोगो को आर्थिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में उचित स्थान देने आरक्षण को बढ़ाया गया है, जिससे उन्हें इसका लाभ मिल सके । ब्लॉक स्तर में आयोजित इस खुशी के पल में हमारे बीच सम्मानीय राज्य आयोग के सदस्य राजेन्द्र महिलांगे,जिला काँग्रेस के उपाध्यक्ष डेरेश्वर बंजारे,महामंत्री दिनेश पाठक, जय प्रकाश सोनी, निरंजन बिसाई, ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार कशयप,एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन विश्वकर्मा, वैशालीनगर अध्यक्ष पलाश निमेश,उपाध्यक्ष शोयब मो खान ,जिला RTI अध्यक्ष अली हुसैन सिद्दीकी,पार्षद रविशंकर कुर्वे,रानू साहू,एमआर सिद्दीकी,नरसिंग नाथ,अजहर अली,सुमित सिंग खेल विभाग,फारुख खान ,बद्रीनाथ बघेल, महामंत्री ब्लाक ईस्माइल खान, शमशेर सिद्दीकी,बलदाऊ पिपरिया, बंटू शर्मा,महेंदी हसन,खिलेश्वर, राजकुमार चौधरी,ललित पाल, अशोक रामटेके,इस्राईल कुरैशी,दिनेश वासनिक, श्रीमती अनुसुईया मरकाम,कीर्ति सिंग,जागेश्वरी साहू,पिंकी वर्मा,डोली कुजूर,अंजू आचार्या, मंजू मते, ललिता साहू, काजल मरकाम,,चंपा बारले, राजू साहू, कृतेश साहू, आजाद आंसारी, फ़राज़ खान,रशीद खान,अरहान शेख,लोकेश्वर भारत गिरी सहित एनएसयूआई के पदाधिकारी,खेल विभाग,काँग्रेस के जाबाज़ साथियो ने आरक्षण बढ़ाने पर खुशियां मनाई मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया । उक्त जानकारी महामंत्री ईस्माइल खान के द्वारा दिया गया।