वेंडिंग जोन की जगह बन रहा बैडमिंटन कोर्ट, सड़क से चिपकाकर हो रहा बाउंड्रीवाल का निर्माण

वेंडिंग जोन की जगह बन रहा बैडमिंटन कोर्ट, सड़क से चिपकाकर हो रहा बाउंड्रीवाल का निर्माण

भिलाई। हुडको स्थित गायत्री मंदिर के बगल में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा बैडमिंटन कोर्ट के बाउंड्रीवाल का निर्माण सड़क से सटाकर किया जा रहा है। इस पर नागरिकों ने अब आब्जेक्शन उठाना शुरू कर दिए हैं। 27 जनवरी की सुबह जोन-5 आयुक्त श्री भाई व निगम का इंजीनियर मौके पर पहुंचकर ठेकेदार को बाउंड्रीवाल हटाने का निर्देश दिए गए थे। साथ ही उन्होंने बाउंड्रीवाल का निर्माण सड़क से चार फीट की दूरी पर कारने की बात कही थी। उसके बाद भी सड़क से सटाकर बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार  के कर्मचारियों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद सीजू एंथोनी के कहने पर इस बाउंड्रीवाल का निर्माण सड़क से चिपका कर किया जा रहा है।  
छाया पार्षद बबलु बिश्वास ने बताया कि जहां बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है वहां पहले कचरो का डंपिंग यार्ड था। जहां आज बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है वहां नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया था। श्रीराम चौक स्थित गुमटियों को इस स्थान पर विस्थापित किया जाना था। यहां वेंडिंग जोन बनने से निगम को राजस्व भी प्राप्त होती। वेंडिंग जोन के लिए नगर निगम द्वारा डंपिंग यार्ड के कचरों की कई दिनों से साफ सफाई की जा रही थी। साफ सफाई पूरा होने के बाद अब यहां बैडमिंटन कोर्ट बना दिया गया। बाउंड्रीवाल का निर्माण भी सड़क से सटाकर किया जा रहा है। इससे रह चलते लोग कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। वहीं इस संबंध में वार्ड पार्षद सीजू एंथोनी का कहना है कि उन्होंने ठेकेदार को बाउंड्रीवाल का निर्माण सड़क से चिपका कर नहीं करने के निर्देश दिए हैं। ताकि सड़क पर चलते लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।