राजीव युवा मितान क्लब ने आगजनी से पीड़ित परिवारों को बांटा हैंडबैग
भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव के निर्देश में राजीव युवा मितान क्लब के भिलाई के समन्वयक सौरभ दत्ता के मार्गदर्शन में वार्ड 69 हॉस्पिटल सेक्टर राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष आशीष ने अपने युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों के साथ मिलकर आगजनी से पीड़ित परिवारों के इस दुख की घड़ी में अपनी सहभागिता निभाते हुए बैग प्रदान किया सभी पीड़ित परिवार को बैग भेंट किया गया। राजीव युवा मितान क्लब के समन्वयक सौरभ दत्ता ने कहा कि यह जो आगजनी की घटना हुई है पीड़ित परिवार के साथ हम सब इनके सुख-दुख मैंअपनी भागीदारी देंगे देंगे और आज इस मुसीबत की घड़ी में इन पीड़ित परिवार के लिए शासन के साथ साथ सभी को अपनी तरफ से जो भी मदद हो पाए इन तक पहुंचाना चाहिए भिलाई वासियों हमेशा जब भी कोई ऐसी परिस्थिति आती है तो सब मिलजुल कर मदद के लिए आगे आते हैं राजीव युवा मितान क्लब भी संभव प्रयास करेगी। आगजनी से पीड़ित परिवारों को हैंडबैग प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड के पार्षद कोमल दास टंडन जी ,पूर्व पार्षद दिनशा तुमाने ,सेक्टर 6 पार्षद मालती ठाकुर ,भिलाई युवा कांग्रेस के महामंत्री भास्कर दुबे जी ,एवं राजीव मितान क्लब के सैफ अहमद, रूपेश ,अभिजीत, समीर ,जय अधिकारी, विजय, शुभम कनौजिया ,फिरोज शेख, रनदीप बैनरजी,वार्ड समंवयक संजीव सैमुअल कोंडा राव ,सेमल डेविड,उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में पीड़ित परिवारों को सांत्वना, दिलासा देकर सामान को रखने के लिए हैंडबैग प्रदान किया गया