ईडी का छापा पूरी तरह से था राजनीतिक प्रपोगेंडा-देवेन्द्र यादव

देवेन्द्र ने कहा, राजनीति छवि को धूमिल करने के लिए बनाई गई थी रणनीति

भिलाई। सोमवार को ईडी की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के कई कांगे्रसी नेताओं के घर व दफ्तरों में दबिश दी गई थी। इन नेताओं के लिस्ट में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव का नाम भी शामिल था। ईडी की टीम सुबह से लेकर रात में 1.30 बजे तक जांच करती रही। 
जांच उपरांत चर्चा के दौरान भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि जांच में एक कागज का टूकडा तक नहीं मिला। अंत में ईडी की टीम ने विधायक देवेंद्र यादव से भारत जोड़ा यात्रा को लेकर कुछ सवाल किए और आधी रात को खाली हाथ लौट गए। उनहोंने कहा कि ईडी का छापा पूरी तरह से राजनीति प्रपोगेंडा था। उनकी राजनीति छवि को धूमिल करने के लिए पूरी रणनीति बनाई गई थी। 
विधायक देवेन्द्र यादव ने बताया कि जांच के दौरान उन्होंने  ईडी को पूरा सहयोग किया। सुबह से देर रात तक जांच करने के बाद भी ईडी को कुछ नहीं मिला तब विधायक श्री यादव ने स्वयं से अपना मोबाइल भी जांच करने के लिए दे दिया। और कहा कि आप अपनी जांच पूरी इमानदारी से किए। पूरी जांच करने के बाद ईडी खाली हाथ लौट गई। 
वृद्ध पड़ोसी और परिवार के सदस्यों को ईडी की टीम ने किया परेशान
विधाकय देवेन्द्र यादव ने कहा कि जांच  के दौरान ईडी के अफसरों ने उनके परिवार और पड़ोसियों को भी बहुत परेशान किया। बीमार वृद्ध पड़ोसी को अफसर उठा लाए और सुबह से लेकर आधी रात तक उन्हे बिठाकर रखे। इसी प्रकार विधायक के परिवार वालों को अफसरों की वजह से बहुत परेशानी हुई। 

ईडी की सदबुद्दी के लिए किए यज्ञ और हनुमान चालिसा का पाठ
जब भिलाई के लोगों को पता चला कि उनके लाडले विधायक श्री यादव के यहां छापा पड़ा है तो उनके समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। हजारों की तादाद में लोग पहुुंचे। लोगों ने जमकर नारेबाजी की। ईडी की सदबुद्दी के लिए यज्ञ किए, हनुमान चालिसा का पाठ किए। देखते ही देखते विधायक के समर्थकों कीे भीड़ बढऩे लगी। पूरा एरिया छावनी में तबदिल हो गया था। जानकारी के अनुसार समर्थकों में भारी आक्रोश को देखते हुए ईडी के अफसरों ने गोली चलाने की धमकी दे दी। तब विधायक देेवेंद्र यादव ने कहा कि यदि ऐसा मौका आता तो सबसे पहली गोली वे अपने सीने पर लेंगे।  पर अपने समर्थकों पर एक आंच भी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अपने इस साफ-सुथरी छवि के साथ काम करूंगा और हमेशा लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। राजनीतिक षडयंत्र के तहत मेरी छवि को खराब करने की कोशिश करने वालों को भिलाई की जनता ने मुहतोड़ जवाब दिया है।