बीएसपी के प्लेट मिल ने प्लेट निर्यात में दिखाया दमखम
बीएसपी प्लेट के अमेरिकन व युरोपियन मानकों के दोहरे प्रमाणीकरण से बढ़ी अंतर्राष्ट्रीय साख
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की एकमात्र फ्लैट प्रोडक्ट मिल, प्लेट मिल ने अपने गुणात्मक उत्पादन से घरेलु बाजार के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी धूम मचाई है। गगनयान, चन्द्रयान तथा आईएनएस-विक्रांत जैसे राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं में जहां भिलाई की प्लेटों ने अपनी छाप छोड़ी है वहीं अमेरिकन व यूरोपियन मानकों के दोहरे प्रमाणीकरण के साथ भिलाई की प्लेटों ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी अपनी साख बनायी है। यही वजह है कि बीएसपी की प्लेटों ने निर्यात बाजार में भी अपनी पकड़ बनायी है।
दक्षिण पश्चिम एशिया में वैष्विक व्यापारियों की उपस्थिति के साथ-साथ विभिन्न निर्माण गतिविधियों के कारण प्लेट और टीएमटी बार के लिए एक विपुल बाजार उपलब्ध है। इस क्षेत्र में प्लेट मिल की कमी ने आस-पास के एशियाई देशों से सामग्री आयात करने की मांग में तेजी आयी है। जिनमें से चीन, दक्षिण कोरिया, यूक्रेन, रूस कड़े प्रतिस्पर्धी हैं। विश्व की वर्तमान स्थिति के परिणामस्वरूप चीन और दक्षिण कोरिया प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं। लेकिन टाटा इंटरनेशनल की मदद से संयुक्त अरब अमीरात से वर्तमान बहुत सारे निर्यात ऑर्डर के साथ, सेल बीएसपी ने एक बार फिर से निर्यात बाजार में कदम रखा है। वैष्विक व्यापारियों की उपस्थिति के कारण उन्हें प्रचलित यूरोपीय और अमेरिकी गुणवत्ता मानकों पर खरे उतरने वाले उच्च शक्ति (उच्च तन्यता) प्लेटों की आवश्यकता होती है।
बीएसपी, प्लेट मिल हमारे स्वदेशी और वैश्विक ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए शिप बिल्डिंग, बॉयलर क्वालिटी, हाई-टेन्साइल, स्ट्रक्चरल, अर्थ मूविंग इक्विपमेंट आदि से लेकर विभिन्न ग्रेड और एप्लिकेशन में विशेष गुणवत्ता वाले यूरोपीय और अमेरिकी मानकों के अनुसार दोहरे प्रमाणीकरण के साथ प्लेट का निर्माण और आपूर्ति कर रहा है। वर्ष 2022-23 में अब तक लगभग 18,000 टन विशेष गुणवत्ता वाले उच्च-तन्यता प्लेटों का निर्यात किया है। विभिन्न अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है सतह की गुणवत्ता, प्लेटों पर पहचान हेतु मार्किंग और डिलीवरी का समय है। निर्यात के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है जहाज की उपलब्धता और बंदरगाह पर सही समय पर डिलीवरी।
यूएई को लगभग 14000 टन की आपूर्ति अगस्त 2022 में यूरोपीय और अमेरिकी मानकों के दोहरे-प्रमाणीकरण के साथ विभिन्न ग्रेडों के प्लेटों की आपूर्ति की है। नेषनल एक्सपोर्ट टैक्स नाम्र्स के मापदंडों का अनुपालन करने के लिए इस निर्यात ग्रेड के लिए पहली बार सीमित मात्रा में बोरॉन और टाइटेनियम के साथ स्टील बनाया गया।
फरवरी 2023 में लगभग 10000 टन प्लेटों की आपूर्ति मैसर्स टाटा इंटरनेशनल, दुबई को यूरोपीय और अमेरिकी विशिष्टताओं के अनुरूप हल्के और उच्च-तन्यता ग्रेड के साथ की जा रही है। लगभग 10000 टन प्लेंटे वर्तमान में निर्माण और आपूर्ति की प्रक्रिया में है जो मार्च 2023 के भीतर यूरोपीय और अमेरिकी मापदंडों के अनुरूप प्लेटों की रोलिंग कर आपूर्ति की जाएगी। ग्रेड बीएस 10025 जेआर-एआर और ए 572 ग्रेड 50 टाइप 3 के इन निर्यात ग्रेडों में पहली बार दोहरा प्रमाणन किया गया है।
शीर्ष प्रबंधन के चरणबद्ध निगरानी तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेषक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेषक (वक्र्स) श्री अंजनी कुमार के कुषल मार्गदर्शन एवं प्लेट मिल के मुख्य महाप्रबंधक श्री आर के बिसारे के नेतृत्व में टीम प्लेट मिल ने अपने प्रतिबद्ध प्रयास तथा क्वालिटी डिपार्टमेंट के सहयोग के फलस्वरूप 17 फरवरी 2023 को निर्यात का पहला अनुबंध सफलतापूर्वक निष्पादित किया। इसके साथ ही दूसरे निर्यात अनुबंध हेतु कमर कस ली है। जिसे मार्च, 2023 में पूरा किया जाना प्रस्तावित है।