पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 32 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है. जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन पूना नर्कोम अभियान (नई सुबह- नई शुरुआत) और छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मंगलवार को 30 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन पूना नर्कोम अभियान और छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का सकारात्मक प्रभाव अब दिखने लगा है. मंगलवार को 3 इनामी सहित 32 नक्सलियों ने पुलिस के सामने हाजिर होकर नक्सलवाद से तौबा किया है. सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि "नक्सलवाद के खात्मे के लिए लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा बल के नए कैंप स्थापित किए जा रहे हैं. नए कैंप के खुलने से क्षेत्र में विकास तेजी से हो रहा है." पुलिस अधीक्षक ने बताया कि "अंदरूनी क्षेत्रों में कैंप खुलने से होने वाली सुविधाओं और विकास कार्यों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई. यही कारण है कि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अपने बीच पाकर तीन इनामी नक्सली सहित 33 नक्सलियों ने नक्सल विचारधारा को त्याग कर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर आत्मसमर्पण किया. आत्मा समर्पित सभी नक्सली किस्ताराम थाना क्षेत्र में गठित विभिन्न नक्सल गतिविधियों में शामिल रहे हैं. सभी आत्म समर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास नीति के तहत जल्द ही सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी."