पार्षद के खिलाफ सफाई कर्मियों ने की थाने में शिकायत, मारपीट का लगाया आरोप

सफाई कर्मियों ने कहा, उनके घर का काम नहीं किया तो गार्डन में बुलाकर पिटवाया

पार्षद के खिलाफ सफाई कर्मियों ने की थाने में शिकायत, मारपीट का लगाया आरोप

दुर्ग। दुर्ग नगर निगम की महिला सफाई कर्मियों ने कोतवाली थाने में शिकायत कर महिला पार्षद पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पेशे से वकील और पार्षद नीता जैन उनसे अपने घर में झाड़ू पोछा और बर्तन धुलवाती है। नहीं करने पर उसने उन्हें सुपरवाइजर के जरिए गार्डन में बुलवाया और वहां बुरी तरह पीटा। पार्षद नीता जैन ने सभी आरोपों को गलत बताया है। कोतवाली थाने शिकायत करने पहुंची महिला सफाईकर्मी रेखा सोनवानी, राधिका सोनवानी और हुमन बंजारे ने बताया कि वो लोग निगम का कचरा रिक्शा लेकर घर-घर कचरा कलेक्शन करते हैं। उनके वार्ड की पार्षद अधिवक्ता नीता जैन है। वार्ड के सफाई सुपरवाइजर रंगलू, राकेश और विक्की हमेशा उनके ऊपर दबाव डालते हैं कि वो पार्षद मैडम के घर का काम करें। सफाईकर्मियों ने कहा कि वो लोग धमकी देते हैं कि मैडम के घर का काम नहीं करोगे तो रोजी नहीं मिलेगी। पार्षद के घर का काम करने से वो वार्ड की सफाई पर ध्यान नहीं दे पाते। इससे मोहल्ले के लोग उनकी शिकायत करते हैं। महिलाओं की शिकायत पर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। वहीं इस मामले में पार्षद नीता जैन ने सभी आरोपों को गलत बताया है।