भिलाई का एक गणेश उत्सव समिति ऐसा भी जहां सभी धर्मों के लोग मिलकर मनाते हैं गणेश चतुर्थी

भिलाई का एक गणेश उत्सव समिति ऐसा भी जहां सभी धर्मों के लोग मिलकर मनाते हैं गणेश चतुर्थी

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई में एक गणेश उत्सव समिति ऐसा भी है जहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म व समाज के लोग साथ मिलकर गणेश चतुर्थी का आयोजन करते हैं। एक ओर जहां पूरे देश में जात पात धर्म के नाम पर खून-खराबा हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर सेक्टर-1 का एकता गणेश उत्सव समिति देश व समाज के लिए एक मिसाल कायम करते हुए लोगों को मिलजुलकर रहने का संदेश दे रहा है।
वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष सतपथी ने बताया कि सेक्टर-1, सड़क-19 में एकता गणेश उत्सव समिति द्वारा विगत 18 वर्षों से निरंतर गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस समिति की खासीयत ये है कि यहां हर समाज और वर्ग के लोग आपस में एकजूट होकर प्रत्येक कार्यक्रम में भाग लेते हैं। गणेश मंडल का पहला खम्बा सुनिल कुजुर गाड़ता है जो इसाई धर्म को मानने वाला है। सलिम खान जो मुस्लिम समाज से है। पूजा का पहला प्रसाद लखबीर सिंह के घर से आता है, जो सिख समाज से है। गणेश पूजा में महिलाएं व बच्चों का भी भरपुर सहयोग रहता है। समिति के संरक्षक सेवानिवृत्त पुलिस उप अधिीक्षक विरेन्द्र सतपथी है।