भिलाई में पकड़ा गया लखनऊ का मुन्ना भाई, दूसरे की आईडी पर दे रहा था एग्जाम
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत एक कॉलेज में दूसरे की आईडी पर एग्जाम देते हुए मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 420 ,476, 478, 471, 31 भा द स cg सार्वजनिक परीक्षा अवधारणा अधिनियम की धारा 10 के तहत कार्रवाई की गई है। मामला bhilai-3 थाना क्षेत्र का है।गिरफ्तार आरोपी मनीष यादव पिता शभाजीत यादव उम्र 31 साल पता म.न. 537/3 पश्चिम बिहार कालोनी गोमतीनगर लखनऊ द्वारा रिबादिया धुरविल कुमार हर्षदभाई के जगह में एग्जाम Prithvi college में परीक्षा दिला रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार परीविक्षिका उपासना चन्द्राकर पिता कन्हैया चन्द्राकर उम्र 27 साल निवासी ग्राम सिरसाकला के द्वारा थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 30.07.2023 को सिरसाकला भिलाई 03 में FMGE (foreign medical graduate examination) का परीक्षा आयोजित था। परीक्षा केन्द्र की जांच के दौरान एक उम्मीदवार रिबादिया धुरविल कुमार हर्षदभाई (Registration no- PMGE 23120132 ) के द्वारा अनुचित साधन अपनाते हुये उनके स्थान पर किसी अन्य के द्वारा परीक्षा दिया गया है, परीक्षा के दौरान ली गई तस्वीरों और दिनांक 20.07.2023 को आयोजित FMGE के दौरान ली गई तस्वीरों की सावधानी पूर्वक जांच और तुलना करने पर यह पुष्टि किया गया कि परीक्षा दिलाने के लिये उपस्थित उम्मीदवार कोई और है जो किसी अन्य के बदले में फर्जी तरीके से परीक्षा में उपस्थित होकर परीक्षा दिलाने से थाना पुरानी भिलाई में प्रार्थीयां की लिखित आवेदन पर से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल परीक्षा केन्द्र पार्थीवी कॉलेज सिरसाकला पहुंचकर एक व्यक्ति जो फर्जी रूप से अनुचित साधनों का उपयोग करते हुये किसी अन्य के बदले परीक्षा दिलाते हुये पाये जाने पर संबंधित दस्तावेजों को जप्त कर आरोपी मनीष यादव सार्वजनिक परीक्षा अवधारण अधिनियम की धारा 10 के तहत गिरफ्तार कर धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि छ.ग.के अन्तर्गत आरोपी मनीष यादव पिता शभाजीत यादव उम्र 31 साल निवासी म नं. 537/3 पश्चिम बिहार कालोनी गोमतीनगर लखनऊ को गिरफ्तार किया गया है।