विधानसभा चुनाव: वैशालीनगर के विकास के लिए युवा ट्रांस्पोर्टर इन्द्रजीत सिंह (छोटू) के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं, योग्य व कर्मठ युवा के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
भिलाई। विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र केहर गली-मोहल्ले व चौक-चौराहों पर इस समय चुनावी चर्चा का ही दौर चल रहा है। हर कोई अपने पसंदीदा प्रत्याशी को जिताने का समीकरण बता रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसे प्रत्याशी को वोट करेंगे जो साफ-सुथरी छवि वाला हो, पढ़ा-लिखा और जनता के लिए संघर्ष करने वाला हो।
वर्तमान में युवा ट्रांस्पोर्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू का नाम वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र से कांगे्रस पार्टी के लिए उभर कर सामने आया है। वहीं गत दिनों वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र के कोहका में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। पांच बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया था। परिवार के दूसरे लोग काफी परेशान थे कि बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा। ऐसे में इन्द्रजीत सिंह (छोटू) उनके घर पहुंचे और बच्चों की आजीवन इलाज व पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपए भी दिए। ज्ञात हो कि इन्द्रजीत सिंह (छोटू) के पिता स्व. बीरा सिंह के समाज व लोगों के प्रति उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सामाजिक कार्यों में हमेशा वे लोगों के साथ खड़े होते थे। साथ ही आज कांग्रेस पार्टी से इन्द्रजीत सिंह ने वैशाली नगर से चुनाव लडऩे के लिए अपना आवेदन देकर राजनैतिक गलियारों में सरगर्मी ला दी।
विधानसभा चुनाव से लोगों को इससे काफी आशा है। सड़क किनारे होटल पर चाय की चुस्कियों के बीच शहर की सरकार बन बिगड़ रही है। एक चाय की दुकान पर कुछ लोग चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की जीत-हार का समीकरण बता रहे थे। लोगों का कहना था कि शहर का विकास व जनता की बात सुनने वाले प्रत्याशी को ही प्राथमिकता देंगे। ऐसे व्यक्ति को जीत दिलाएंगे जो केवल वादों तक ही सीमित न रहे, बल्कि कसौटी पर खरा भी उतरे। चर्चा के दौरान लोगों का कहना था हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी हथखोज के संचालक तथा ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन भिलाई के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह (छोटू) हमेशा अनुशासन में रहते हैं। लोगों के सुख दुख में पास खड़े होते हैं। इसलिए इन्द्रजीत सिंह (छोटॅ) से बेहतर कोई और विकल्प नहीं हो सकता। आम जनता का भी दायित्व बनता है कि ऐसे युवा के साथ खड़े हो जो हमेशा जनता के साथ खड़े हो। अगर वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए इन्द्रजीत सिंह (छोटू) को टिकट मिलती है तो निश्चित तौर पर कांगे्रस को बड़ी जीत मिलेगी। योग्य व कर्मठ प्रत्याशी को ही मौका देना चाहिए। यही कारण है कि इन्द्रजीत सिंह (छोटू) के समर्थन में आमजनता व समाजों की पूरी फौज आज उनके समर्थन में खड़े दिख रहे हैं। ऐसे नेता का चुनाव करना है जो वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श शहर बनाए। ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर विकास की जो बात करेगा उसी को नेता चुना जाएगा। अक्सर देखा गया है कि चाहे कोई भी पार्टी हो ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया जाता है जो जीतने के बाद कोई काम का नहीं रहता। न तो क्षेत्र का विकास होता है और न ही आम जनता की परेशानियों को दूर करने का समय। इसलिए ऐसे व्यक्ति को टिकट मिलना चाहिए तो चुनाव जीतने के बाद भी आम जनता के लिए उनके पास समय हो।