भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना कर बांटे गए प्रसाद

भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना कर बांटे गए प्रसाद

भिलाई। पावर हाउस चौक रवि शंकर शुक्ल मार्केट स्थित मनोकामनेश्वर शिव मंदिर में 25 अगस्त को वरलक्ष्मी व्रत श्रावण शुक्ल पक्ष के आखिरी शुक्रवार के अवसर पर भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना पं. रामनिवास प्यासी के मंत्र जाप एवं समिति के संयोजक सुमन शील के हाथों से मंदिर में स्थापित शिव लिंग का रुद्राभिषेक दूध, दही, घी, मधु , भस्म, चंदन, अष्टगंध, इत्र , गंगा जल तथा 108 बेलपत्र चढ़ाकर की गई। इसके बाद मेवा-मिष्ठान व फलों का भोग लगाकर मंदिर समिति ओम धर्म सेवा एवं जनकल्याण समिति के महिला मंडली द्वारा शिव चर्चा व भजन कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर शिव भगवान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने परिवार को शिव भक्ति में लीन रहने के साथ सही कर्म की ओर चलने की बाते समिति के महिला प्रखंड की अध्यक्ष सुमित्रा मांझी ने कही। प्रत्येक साल के भांति इस साल भी मंदिर समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। इस मंदिर में भक्तों का काफी आस्था होने के कारण बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ लोगों की उपस्थिति रही और प्रसाद ग्रहण किए। समिति द्वारा भोग प्रसाद का वितरण मंदिर प्रांगण में करने के अलावा खुर्सीपार, तेल्हा नाला एवं संतोषी पारा कैंप क्षेत्र में भी किया गया। यह भंडारा दोपहर 2 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक चला। इस आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति के संयोजक सुमन शील, समिति के अध्यक्ष राजेश कौशिक, कार्यवाही अध्यक्ष अवतार सिंह, राजू गुप्ता, संतोष मनी, सज्जू खान, मोहन रेड्डी, डिपिन लाड, दीपक मिश्रा, उज्जवल सेन, मनीष माझी, सुमित्रा माझी, अनीता चौधरी, आशा चौधरी, राधे रानी, इंद्रासन,  बबीता आदि का योगदान रहा है। उपरोक्त जानकारी समिति के प्रचार प्रमुख गोविंद मांझी ने दी है ।