अरनपुर हमले में शामिल दरभा डिवीजन कमेटी के 9 नक्सलियों की हुई पहचान

आईईडी ब्लास्ट से डीआरजी 10 जवान सहित एक चालक हुए शहीद

अरनपुर हमले में शामिल दरभा डिवीजन कमेटी के 9 नक्सलियों की हुई पहचान

दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर में 3 दिन पहले नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर डीआरजी जवानों से भरी वाहन को उड़ाया था। इस वारदात को अंजाम देने वाले दरभा डिवीजन कमेटी के 9 नक्सलियों की पहचान पुलिस ने की है। जिनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। वहीं जिस जगह धमाका हुआ था उसी जगह का मुआयना करने के लिए सीआरपीएफ के डीजी एसएल थाओसेन बाइक से पहुंचे। उन्होंने कई बिंदुओं पर मामले की जांच की। 
पुलिस ने नक्सली चैतू, देवा, मंगतू, जयलाल, बामन, भीमा, राकेश समेत अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। ये सभी हार्डकोर माओवादी हैं। इनपर लाखों रुपए का इनाम भी घोषित है। इसके अलावा जिस जगह धमका हुआ था वहां करीब 7 फीट गहरा गड्ढा हो गया था। उस गड्ढे को भी भर दिया गया है। ज्ञात हो कि आईईडी ब्लास्ट से डीआरजी के 10 जवान सहित एक निजी वाहन चालक शहीद हो गए थे।