नक्सलियों के तीन मददगार पकड़ा गया, 1.8 लाख रुपए के सामान जब्त

नक्सलियों के तीन मददगार पकड़ा गया, 1.8 लाख रुपए के सामान जब्त

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नक्सलियों के सप्लाई चेन को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों से दो-दो हजार रुपए के नोट, बिना नंबर की बाइक सहित 1 लाख 8 हजार रुपए व अन्य सामान बरामद हुआ है। तीनों यह सारा सामान लेकर नक्सलियों को पहुंचाने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाए जाने वाले शहीदी सप्ताह के लिए सामान मंगवाया है। यह सारा सामान सहयोगी नक्सली मल्लेश तक पहुंचाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने गीदम-बीजापुर नेशनल हाईवे स्थित बीआरओ. चौक कारली के पास जांच शुरू की। यहां हर आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही थी। इस बीच गीदम की ओर से एक काले रंग की बिना नम्बर की बाइक पर तीन लोग सफेद बोरे में सामान लेकर बीजापुर की ओर जाते दिखे।
पुलिस ने तीनों बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो वे तेजी से भागने लगे। कुछ दूर पीछा करने के बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना-अपना नाम गीदम निवासी विकेश उर्फ विक्की गोयल, भैरमगढ़ निवासी बलराम तामों और सुमित दीक्षित उर्फ छोटू बताया। पुलिस ने बोरी की तलाशी ली तो उसमें से नक्सल सामग्री बरामद हुई। वहीं विक्की गोयल के पास नक्सलियों का भेजा पत्र मिला। जिसमें सामान खरीदने के लिए दो लाख रुपये भेजने सहित अन्य बातें लिखी थीं।
मौके से पुलिस ने तीनों के पास से 2000-2000 रूपये के 50 नोट और शेष चिल्हर कुल एक लाख आठ सौ साठ रुपए बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नक्सली मल्लेश ने 2000-2000 रूपए के 100 नोट देकर नई बाइक और सामान मंगाया था। उसमें से 94500 रूपये से जय-विजय आटोमोबाइल्स शो-रूम दन्तेवाड़ा से बाइक और 4640 रूपये से आवश्यक सामान खरीदकर मल्लेश के पास पहुंचाने के लिए जा रहे थे। बचे रुपए ही उनके पास रखे हुए थे। पुलिस ने तीनों के पास से रुपए व सारा सामान जब्त कर लिया है।