सेक्टर-2 के 5 घरों में डेंगू लार्वा मिलने पर लगाया गया जुर्माना
दुर्ग जिला और इस्पात नगरी भिलाई में डेंगू के प्रकरण सामने आ रहे हैं और इसकी रोकथाम के लिये संयंत्र के जन स्वास्थ विभाग एवं जिला मलेरिया विभाग दुर्ग के संयुक्त रूप से चलाये जा रहे, वृहद सर्वेक्षण एवं लार्वानाशी के निःशुल्क वितरण जागरूकता कार्यक्रम आदि का सघन रूप से अभियान चलाया जा रहा है।
निगम स्वास्थ्य एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के जनस्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ 25 अगस्त 2023 को सड़क नं. 5, 12, 13, 14 के लगभग 100 मकान का फिर से सघन जांच किया गया। जहां 5 स्थानों पर डेंगू के लार्वा पाये जाने पर जुमार्ना लगाया गया। लोगों का टेमीफाॅस का वितरण कर, साफ-सफाई रखने, वर्षा जल को जमा न होने देने, मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी गई। निर्देशानुसार टीम, क्वाकोथरिन के धुआं का छिड़काव सुबह-शाम निर्धारित समय पर सेक्टर-2 में कर रहे है। टीम में निगम के कार्मिकों सहित बीएसपी के स्वास्थ्य विभाग के भी कार्मिक उपस्थित थे। डेंगू प्रभावित सेक्टर-2 के घरों में चेतावनी के बावजूद जब दूसरी जांच में डेंगू के लार्वा पाये गए तब निगम एवं बीएसपी की संयुक्त टीम ने 2 व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं तीन घरों के मालिक पर अर्थदंड लगाया। इन मकान मालिकों पर अर्थदंड अधिरोपित करते हुए इनको डेंगू के लार्वा खत्म करने की सलाह दी गई है एवं टेमीफाॅस का वितरण भी किया गया है। संयंत्र के महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग) श्री के के यादव ने भी आज सेक्टर- 2 के प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया है और दोबारा लार्वा पाए जाने वाले आवासों को चेतावनी भी दी गई।
26 अगस्त को इस्पात नगरी में कुल 1792 घरों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें से 1557 पात्रों, कूलर और अन्य जल एकत्र किए स्थानों का सर्वे किया और उन्हें साफ भी करवाया गया। इस सर्वेक्षण मे 1220 घरों में टेमीफाॅस दवाई का वितरण किया गया। इस सर्वे में 153 घरों में लार्वा पाए जाने की संभावना को देखते हुए एकत्रित जल की सफाई की गयी और दवा का छिड़काव किया गया। 90 घरों में स्प्रे किया गया। इसके साथ ही सेक्टर-2 में आयलिंग, बैकलाइन स्प्रे, डेंगू से संभावित घरों एवं आसपास के क्षेत्र में पोटेबल फाॅगिंग के साथ ही पाम्पलेट वितरण, माईक के माध्यम से निवेदन, लक्षण, रोकथाम के बारे में जानकारी आदि से लोगों को जागरूक किया गया।
इस्पात नगरी क्षेत्र के सभी निवासियों से अनुरोध है कि वे सतर्क हो जाये और मच्छरों और लार्वा को समाप्त करने के लिये सामूहिक रूप से निरंतर प्रयास करें। डेंगू पर नियंत्रण हेतु जन स्वास्थ्य विभाग ने, भिलाई की प्रबुद्ध जनता से अपील की है, कि मच्छर नियंत्रण हेतु व्यक्तिगत स्तर पर किये जा सकने वाले उपाय में सहयोग करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें।