चुनाव के मद्देनजर पुलिस भी हुई अलर्ट: गुंडे बदमाशों, शराब तस्करों व अवैध हथियार रखने वालों के धड़पकड़ के SP ने दिए निर्देश

चुनाव के मद्देनजर पुलिस भी हुई अलर्ट: गुंडे बदमाशों, शराब तस्करों व अवैध हथियार रखने वालों के धड़पकड़ के SP ने दिए निर्देश

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गई।नशीले मादक पदार्थ विशेष कर अवैध शराब, गांजा पर कार्यवाही कर अंकुश लगाने,  लाइसेंसी शस्त्र थाना में जमा कराने, आदतन अपराधियों की गतिविधियो में नजर रख कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए 26 अगस्त को शलभ कुमार सिन्हा (भा. पु. से.) पुलिस अधीक्षक दुर्ग  के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई में ली गई।  बैठक में लघु अधिनियम एवम प्रतिबंधात्मक धाराओं में वृद्धि लाने, अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों पर निगाह रख कार्यवाही इसी प्रकार नशीले मादक पदार्थ बेचने वालो पर कार्यवाही करने,  लाइसेंसी शस्त्र थाना में जमा कराने, आदतन अपराधियों की गतिविधियो में नजर रख कार्यवाही करने, पूर्व में चुनाव के दौरान अशांति एवं विघ्न पैदा करने वाले बदमाशों को सूचीबद्ध करने, गुंडा निगरानी बदमाशों के नियमित चेकिंग करने, गिरफ्तारी एवं बेम्यादि वारंटो की तामिल में सुधार लाने, वाहन चेकिंग करने विशेषकर जिले के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनों की सूक्ष्मता से चेकिंग करने, क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों में विशेष निगाह रखने, मतदाताओं को प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों पर निगाह रख, क्षेत्र के सूचना तंत्र को मजबूत करने के कड़े निर्देश दिए गए। 
 बैठक में संजय कुमार ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अनंत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उमेश गुप्ता परि. भा. पु. से., श्रीमती मीता पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू, मणि शंकर चंद्रा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, विश्व दीपक त्रिपाठी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, आशीष बंछोर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, संजय पुंढीर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा, सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, एस. एस. विंध्य राज उप पुलिस अधीक्षक यातायात, राजीव शर्मा उप पुलिस अधीक्षक अपराध, विनोद मिंज उप पुलिस अधीक्षक अजाक, सुश्री आकांक्षा पांडे परि. उप पुलिस अधीक्षक, रमेश कुमार चंद्रा रक्षित निरीक्षक दुर्ग एवं दुर्ग जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित थे।