भिलाई में गर्भवती महिला से दरिंदगी: शराब के नशे में की मारपीट, गर्भ में ही शिशु की मौत, 4 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई में गर्भवती महिला से दरिंदगी: शराब के नशे में की मारपीट, गर्भ में ही शिशु की मौत, 4 आरोपी गिरफ्तार

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/IkjWxlqEd4gIhTJd8t3P24

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत चार आरोपियों ने एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर दी, जिससे गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई। जामुल पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 316 समेत कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

प्रार्थिया असरफी देवी, जो राजीव नगर, छावनी जामुल की निवासी हैं, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अमरजीत, समरजीत, आकाश और विकास रजक शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने एक राय होकर मारपीट की। इस घटना में गर्भवती महिला सोनमती को पेट में लात मारी गई, जिससे उसका 2 माह का गर्भ समाप्त हो गया। मारपीट और गाली-गलौज के आधार पर पहले से ही धारा 294, 506, 323, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। लेकिन डॉक्टरी परीक्षण और मेडिकल क्यूरी के बाद पुलिस ने मामले में धारा 316 (गर्भपात कारित करने हेतु चोट पहुंचाना) को भी जोड़ा। चारों को 11 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी 
01. अमरजीत रजक उर्फ बैठा पिता बाबूलाल रजक उम्र 55 साल
02. समरजीत रजक पिता बाबूलाल रजक उम्र 35 साल 
03. आकाश कुमार रजक पिता अमरजीत रजक उर्फ बैठा उम्र 27 साल, 
04. विकास कुमार रजक पिता अमरजीत रजक उम्र 24 साल सभी निवासी राजीव नगर छावनी

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/IkjWxlqEd4gIhTJd8t3P24