1 लाख रुपए की गंजा सहित महिला उतई में पकड़ाई, रायपुर से जा रही थीं राजनांदगांव
भिलाई। रायपुर से उतई के रास्ते होते हुए राजनांदगांव जा रही महिला चेकिंग के दौरान 1 लाख रुपए मूल्य के गंजा सहित पकड़ी गई। नशे के कारोबारी महिला से 9 kg 450 ग्राम गांजा बरामद की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि एक महिला वाहन मेस्ट्रो क्रमांक CG-07-BX-7122 में सवार होकर एक बैग अवैध मादक पदार्थ रायपुर से उतई के रास्ते राजनांदगांव परिवहन कर आ रही है। सूचना पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पांडे एवं टीम द्वारा उतई नहर के पास मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर वाहन मेस्ट्रो क्रमांक CG-07-BX-7122 को रोक कर चेक किया गया। वाहन में सवार कुमारी निकिता ठाकुर पिता मंगल राम ठाकुर ग्राम भलसेना अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव को पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से वाहन के बीच भाग में रखे भूरे रंग का बैग जिसमें मादक पदार्थ गांजा 9 किलो 450ग्राम किमती (लगभग) 100000/- एवं 1750 रुपए नगदी तलाशी में मिला एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कीमती 60,000/-, कुल जुमला कीमती 161750/- रूपये को बरामद कर आरोपीया को हिरासत में लिया गया। आरोपिया के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही थाना उतई से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, सउनि पूर्ण बहादुर आरक्षक पन्ने लाल जुगनू सिंह अनूप शर्मा उपेंद्र यादव संतोष गुप्ता एवं थाना उतई से प्रधान आरक्षक हेमंत कुमार चंदेल आरक्षक ताम्रध्वज चंद्राकर विजय कुर्रे शेखर भट्ट, महिला आरक्षक मनीष यादव एवं आरती सिंह, चालक गिरधर वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।