यातायात प्रभारी अनीष सारथी ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, ओवर ब्रिज के नीचे खड़े 16 माल वाहकों पर ठोका 12800 का फाइन

सुपेला एवं पावर हाउस ब्रिज के नीचे नो पार्किंग में खड़ी माल वाहक वाहनो पर की गई चलानी कार्रवाई

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की यातायात प्रभारी अनीष सारथी द्वारा सुपेला एवं पावर हाउस ब्रिज के नीचे नो पार्किंग में खड़ी माल वाहक वाहनो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 16 माल वाहकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 12800 रूपए अर्थदंड वसूल किया गया। साथ ही भविष्य के लिए  वाहन चालकों को समझाइश भी दी गई।

 शलभ कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर एवं  सतीष ठाकुर, सतानंद विघ्यराज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृृत्व में आज दिनांक को यातायात जोन अकाश गंगा प्रभारी अनीष सारथी एवं उनके टीम के द्वारा नेशनल हाईवे में नवनिर्मित ओवर ब्रिज के नीचे खड़े मालवाहक वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा नो पार्किंग के तहत कार्यवाही करते हुए 16 मालवाहक वाहनों पर 12800 रुपये अर्थदंड वसूल किया गया। साथ ही भविष्य में इस प्रकार से नेशनल हाईवे में एवं किसी भी मार्ग पर वाहन ना खड़ा करने हेतु समझाइश दी गई। चालकों को बताया गया कि नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने से ट्रैफिक जाम एवं सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।

ज्ञात हो कि भिलाई के सुपेला और पावर हाउस ओवर ब्रिज बनने के बाद कई मालवाहक वाहनों को ब्रिज के नीचे खड़ी कर दी जाती थी। इससे यातायात प्रभावित होने के साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना भी लगातार बनी रहती थी। इसी को देखते हुए आज बड़ी कार्यवाही की गई।सुपेला और पावर हाउस ओवर ब्रिज के नीचे सब्जी मंडी में आने वाली भारी वाहनों को खड़ी कर दी जाती थी।