पेट्रोल डलवाने के नाम पर लूट, फरार दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

पेट्रोल डलवाने के नाम पर लूट, फरार दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

भिलाई। पेट्रोल पंप में लूट करने वाले फरार दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।एसीसीयू एवं थाना नंदनी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से लाठी, डण्डा बरामद बरामद किया है। बता दें कि इस मामले में दो आरोपी नकली पिस्टल के साथ पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है।

पुलिस के अनुसार दिनांक 20.12.2024 को प्रार्थी छत्रपाल साहू ने थाना नंदिनी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19 और 20 दिसंबर के मध्य रात्रि बोथरा पेट्रोल पंप मेडेसरा धमधा रोड में 4 युवको द्वारा मध्यरात्रि में पेट्रोल डलवाने के नाम पर पेट्रोल पंप के ऑफिस को खुलवा कर कर्मचारियो को चाकू डंडा और नकली पिस्टल दिखाकर ऑफिस में रखे 28000 रुपए लूटकर ले गये है। प्रार्थी के शिकायत पर थाना नंदिनी मे अपराध क्रमांक 308/2024 धारा 309 (6) बीएनएस कायम किया गया। निरीक्षक तापेश्वर नेताम प्रभारी एसीसीयू, निरीक्षक मनीष शर्मा थाना प्रभारी नंदनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर मामले के पतासाजी हेतु लगाया गया।

प्रकरण में 01 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक को दिनांक 24.12.204 को गिरफ्तार किया गया था। 2 आरोपी फरार थे। प्रकरण में फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान फरार आरोपी घटना दिनांक से गांव से फरार थे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि गांव में आये हुए है कि सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी 1. बंटी उर्फ ओंकार यादव आ० बुधराम यादव 26 साल निवासी कोड़िया थाना नंदिनी 2. नरेश यादव आ० लतेल यादव 25 साल निवासी कोडिया थाना नंदिनी को दिनांक 27.12.2024 को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्यवाही थाना नंदनी नगर से की जा रही है।