VIDEO राशन होने के बावजूद लौटाया हितग्राहियों को, खाद्य अधिकारी सहित खाद्य मंत्री से शिकायत

भिलाई। शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान में राशन होने के बाद भी हितग्राहियों को लौटा दिया जाता है। एक ऐसा ही मामला दुर्ग जिले में सामने आया है। इसकी शिकायत जिला खाद्य अधिकारी से गुरुवार की गई है। 

खाद्य अधिकारी से शिकायत में बताया गया है कि गुरु घासीदास नगर जामुल के एक शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान "नव युग महिला स्व. सहायता समूह, दुकान क्रमांक- 431004039, अध्यक्ष / प्रबंधक रूपा देवी, विक्रेता चाँदनी जोशी है, यहाँ राशन की पर्याप्त मात्रा होने के बाद भी "संचालक महिला द्वारा राशन कार्डधारी से राशन मांगने पर उन्हें राशन नहीं है बोलकर लौटा दिया गया। जबकि वहां पर्याप्त राशन रखा था जो कि वीडियो में दिख रहा है। 

वहीं आजाद हिन्द टाइम्स ने राशन दुकान में लिखे नंबर पर कॉल किया तो विजय साव ने कॉल रिसीव किया। उन्होंने बताया कि कई दिनों से उनका सीसीटीवी खराब पड़ा हुआ है। शिकायत करने वालों में छत्तीसगढ़ बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम, ईश्वर गुप्ता, इंद्रजीत गोस्वामी आदि शामिल हैं।