2406 वाहन चालकों पर कार्रवाई, नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन से उठाकर ले गई पुलिस
दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नो पार्किग में खडी वाहनो पर कार्रवाई की जा रही है।हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा नेशनल हाईवे, केनाल रोड एवं ब्रिज के नीचे में खडी भारी वाहनों पर किया गया ऑनलाईन चालान। विगत 06 माह मे कुल 2406 नो पार्किंग मे खड़ी वाहन चालकों पर की गयी कार्रवाई। सूर्या माल क्षेत्र में खड़ी 22 दो पहिया वाहन को क्रेन से उठा कर मुख्यालय लाया गया एवं चार पहिया वाहनों में लॉक लगाया गया।
जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश एवं सतीष ठाकुर, सतांनंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नो पार्किग में खडी वाहनो पर अभियान करते हुए आज दिनांक को हाईवे पेट्रोलिग द्वारा नेशनल हाईवे एवं केनाल रोड, ओवर ब्रिज के नीचे में खडी ऐसी भारी वाहन जो सड़क एवं आम रास्तो को बाधा उत्पन्न करती है ऐसे वाहनो पर कार्यवाही किया गया कार्यवाही के समय उपस्थित वाहनों चालको का मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गई एवं जिन वाहनो के चालक परिचालक उपस्थित नहीं पाये गये उनका ऑनलाईन चालान मोबाईल पर भेजा गया है
इसी प्रकार सूर्या मॉल क्षेत्र में नो पार्किंग में खड़ी दो पहिया वाहनों को क्रेन से उठाकर यातायात मुख्यालय लाया गया एवं चार पहिया वाहनों में लॉक लगाया गया। जो वाहन चालक चलान भुगतान करने आए उन्हें भविष्य के लिए समझाइए भी दी गई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विगत 6 माह में कुल 2406 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कार्रवाही की गयी।