सेवक शाला के बच्चे 108 यज्ञ आहुतियों से करेंगे सकरात्मक ऊर्जा संचार
भिलाई। सेवक फाउंडेशन की पहल से बच्चों के स्कूल के छुट्टियों के दौरान प्रति सप्ताह सनातन शिक्षा की बुनयादी शिक्षा प्रदान करने का कार्य शास्त्री नगर त्रिमूर्ति मंदिर के प्रांगण में हर रविवार शाम को क्लास लगाई जाती थी, जिसमे ब्रम्हा विष्णु महेश आदि शक्ति से लेकर चारो वेद, चारो युग, चारो वर्ण, विष्णु जी के दशवतार, गणेश जी और हनुमान जी की जन्म कथा, रामायण, महाभारत और भागवत गीता के बारे में बहुत ही संक्षेप में पढ़ाया गया, कुछ मंत्रो का उच्चारण करना सिखाया गया।
इस कार्यशाला के दौरान मंदिर समिति अनिल जायसवाल, विनोद मिश्रा, प्रवीण मेहता, राकेश त्रिवेदी का विशेष सहयोग मिला, कार्यशाला में प्रति क्लास नोट्स के साथ बच्चों को सरल भाषा में सनातन धर्म का ज्ञान फाउंडेशन के संयोजक विकास जायसवाल के साथ डॉ पियूष निधि शर्मा, डॉ सुनीता रानी, संजना शांडिल्य और कंचन मिश्रा ने मूलभूत शिक्षा का ज्ञान बच्चों को दिया।
इस कार्यशाला का समापन 16 जून सुबह 10 बजे होना है जिसमे शाला में आ रहे बच्चे रेहान, सानिध्य, नक्षत्र, लावण्या, उन्नति, आरोही, आर्या, प्रज्ञा, दक्ष, मिस्का, राजवीर, अश्मिता, ख्याति, आशुतोष, अर्धला, अधीक्षा, आयन आदि बच्चों के द्वारा ही गणेश गायत्री मन्त्रोंचरण के साथ 108 आहुति हवन यज्ञ में दिया जायेगा, जिससे निश्चित ही सकरात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
फाउंडेशन के संयोजक विकास जायसवाल ने बताया की गणेश गायत्री मंत्र का व्यापक रूप से बुद्धि और भौतिक लाभ के लिए भी उपयोग किया जाता है, क्योंकि भगवान गणेश सफलता प्रदान करने के लिए भी सहायक हैं। इस मंत्र का जाप करने से नम्रता, ज्ञान और स्मरण की भी वृद्धि होती है।