जिला दुर्ग में सुशासन तिहार का आगाज, गांवों में लगी समाधान पेटियां
8 से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में आमजन से लिए जाएंगे आवेदन

दुर्ग। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिए सुशासन तिहार का प्रदेशव्यापी शुभारंभ आज 8 अप्रैल से हो गया है। तीन चरणों में आयोजित होने वाला यह सुशासन तिहार 31 मई तक चलेगा। प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से जिला पंचायत जनपद पंचायत ग्राम पंचायत के कार्यालयों में सीधे आवेदन लिए जा रहे हैं। सुशासन तिहार को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, और लोग अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर उसे जिला पंचायत जनपद पंचायत ग्राम पंचायत कार्यालयों में लगी समाधान पेटी में जमा कर रहे है। जनसमान्य की समस्याओं से संबंधित आवेदनों को भरने के लिए ग्राम पंचायतों कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देने में किसी भी तरह की परेशानी न हो। वहीं ग्राम पंचायत निकुम के सरपंच भागवत राम पटेल ने सभी ग्रामीणों से अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समाधान पेटी में डालने की अपील की है।
सुशासन तिहार के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पोर्टल एवं कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी आवेदन प्राप्त किए जाने की व्यवस्था है। विकासखंडों और जिला मुख्यालयों में भी आवेदन प्राप्त करने हेतु समाधान पेटी रखी गई है, जहां लोग अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन डाल रहे है। वही ग्राम पंचायतों में भी शासन प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर शासकीय काम-काज में पारदर्शिता, शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन समाज के हर वर्गों को तत्परता से लाभ पहँचाने हेतु शासन - प्रशासन स्तर पर प्रभावी पहल की जा रही है। इसी कड़ी में सुशासन तिहार - 2025 संचालित करने का निर्णय लिया गया है। सुशासन तिहार - 2025 के पहले चरण में दिनांक 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएँगे।
दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा । तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जावेगा। शिविर / सुशासन तिहार 2025 के सफल क्रियान्वय एवं संचालन दिनांक 08.04.2025 से 11.04.2025 तक ग्राम पंचायतों में आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से मांग शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त करने हेतु प्रातः 10.00 बजे से 05.00 बजे तक ग्राम पंचायत भवन में लगाई जाती है। संबंधित कर्मचारियों प्राप्त आवेदनों का निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त कर ऑनलाईन एण्ट्री कराये जाने हेतु जनपद पंचायत धमधा के ग्राम पंचायत 119 में जनपद पंचायत पाटन ग्राम पंचायत 108 जनपद पंचायत दुर्ग में ग्राम पंचायत 73 के में सुशासन तिहार के लिए नोडल अधिकारियों क नियुक्ति किया गया जिसमें सहायक विकास विस्तार अधिकारी, सहा करारोपण अधिकारी, रोजगार सहायक, एन आर एल एम की ड्यूटी लगाया गया है। समाधान शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन प्रपत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अभियान में सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।