अग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारी से चाकू की नोक पर मारपीट, पुलिस ने बदमाश का निकाला जुलूस

स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने की कार्रवाई

अग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारी से चाकू की नोक पर मारपीट, पुलिस ने बदमाश का निकाला जुलूस

भिलाई। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने अग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारी से मारपीट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से एक नग स्टील का चाकू बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुनील कुमार पिता ओमप्रकाश सिंह निवासी साकेत नगर कोहका चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला ने सूचना दिया कि दिनांक 07.04.2025 को दोपहर 3.30 बजे एक दध्यराज यादव नामक व्यक्ति शराब दुकान के शर्टर को खोलकर दुकान के पास आकर मॉ बहन की अश्लील गाली देते हुए अंग्रेजी शराब दुकान के स्टाफ राकेश साहू को हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा अपने पास रखे चाकू को दिखाकर शराब पीने के लिये पैसे का मांग कर रहा था। थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर में अपराध क्रमांक 360/2025 धारा 296,351(2),115(2),119(1) भारतीय न्याय सहिता 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपी की पतातलाश हेतु निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला के द्वारा टीम गठित कर आरोपी दध्यराज यादव उर्फ मोटू के संबंध में पता तलाश कर किया गया। मुखबीर से जानकारी हुई कि आरोपी अपने मुलः निवास ओड़िशा भागने के फिराक में चिखली दुर्ग बस स्टैण्ड की जा रहा है। सूचना के आधार पर आरोपी दध्यराज यादव उर्फ मोटू को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उसने पुछताछ किया गया। घटना में उपयोग किये गये एक स्टील को चाकू को जब्त किया गया है। आरोपी दध्यराज यादव उर्फ मोटू पिता मंचन यादव उम्र 22 साल निवासी जय हिन्द चौक स्मृति नगर थाना सुपेला के विरूद्व धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तारी किया जाकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया है। उक्त आरोपी दध्यराज यादव उर्फ मोटू के अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने हेतु एवं सत्त निगाह रखने हेतु आरोपी को चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला को गुण्डा लिस्ट में लाया गया है। जिनके विरूद्व पूर्व में भारतीय दण्ड सहिता के तहत् 06 प्रकरण  एवं 03 प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया है। जिसके द्वारा अपने कृत्यो में सुधार नही लाने के कारण आरोपी दध्यराज यादव उर्फ मोटू का ग्राम जुनवानी मेन रोड़ को जुलुस निकाल गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला, सउनि बाबुलाल साहू, आरक्षक कमल नारायण, हर्षित शुक्ला, सविन्दर सिंह, कौशलेन्द्र सिंह शामिल थे।