सभी कारखानों में होना चाहिए सुरक्षा जागरूकता पर कार्यक्रम- आशुतोष पांडे
जेके लक्ष्मी सीमेंट दुर्ग में राष्ट्रीय सुरक्षा माह का समापन

भिलाई। जे.के. लक्ष्मी सीमेंट दुर्ग इकाई में राष्ट्रीय सुरक्षा माह कार्यक्रम पूरे माह मनाया गया। उद्घाटन समारोह में नेशनल सेफ्टी काउंसिल के प्रमुख एसेसर द्वारा सुरक्षा प्रेरणा उद्बोधन दिया गया। इस सुरक्षा माह के दौरान कर्मचारियों, अधिकारियों, उनके बच्चों और परिवारजनों और आस पास के गावों के छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न सुरक्षा संबंधी कार्यक्रमों में भाग लिया।
54वें राष्ट्रीय सुरक्षा माह के समापन समारोह में सुरक्षा विषयक नुक्कड नाटक, सुरक्षा मॉडल प्रदर्शन और अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशुतोष पांडेय उप संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दुर्ग (छत्तीसगढ़) ने राष्ट्रीय सुरक्षा माह एवं इसके महत्व पर अपना विचार व्यक्त किया। श्री आशुतोष पांडे ने जेके लक्ष्मी सीमेंट में हो रहे कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि लगातार यहां पर सुरक्षा पर जन जागरण कार्यक्रम चलाए जाते हैं, यह काफी सराहनी है। प्रत्येक कारखाने में एवं प्रतिष्ठानों में लगातार सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम करते रहना चाहिए जिससे कि प्रत्येक कर्मचारियों को जानकारी रहे एवं सुरक्षा मानकों का ध्यान रख सके। इस अवसर पर दुर्ग जेके लक्ष्मी सीमेंट सयंत्र प्रमुख ने कहा की संयंत्र के कर्मचारी एवं श्रमिक अपनी और अपने परिवार अपने संयंत्र में कार्य करने वाले साथियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाए और कारखाना एवं देश प्रदेश की तरक्की तभी हो पाएगी जब प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में सुरक्षा के लिए जागरूक रहेगा। मानव संसाधन विभाग के प्रमुख कप्तान शिरीष शुक्ला ने कहा कि जेके लक्ष्मी संयंत्र लगातार अपने कर्मचारियों के सुरक्षा के लिए प्रतिबंध है एवं समय-समय पर जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाते हैं प्लांट के सेफ्टी विभाग द्वारा लगातार ट्रेनिंग दी जाती है साथ ही साथ सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है इसी के तहत ड्राइंग पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता नुक्कड़ कार्यक्रम का आयोजन भी अभी किया गया है ताकि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाया जा सकेऔर श्रमिकों को पुरस्कृत भी किया जाता है।
कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा प्रबंधक रवि मिश्रा द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि आशुतोष पांडेय उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दुर्ग (छत्तीसगढ़) द्वारा वर्ष का सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा व्यक्ति पुरस्कार भूपेंद्र साहू को पुरस्क़ृत किया जिस दौरान सयंत्र प्रमुख मुकुल श्रीवास्तव, राजपाल सिंह शेखावत, संजय सूद, कैप्टन शिरीष शुक्ला, सुजीत सिंह, बाबूलाल भाटी, रमेश विश्वकर्मा, राजेश शुक्ला, मनीष तिवारी, विकास जैन, स सी पात्रोराजेश कुमार, वीरेंद्र वर्मा, सहित प्लांट में कार्यरत कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।