नंदनी एयरबेस के अंदर सूखे पेड़ों में लगी भीषण आग, देखें VIDEO
दुर्ग के अग्निशमन कर्मियों ने आग को किया काबू
भिलाई। दुर्ग जिले के ग्राम नंदिनी स्थित एयरबेस के अंदर सूखे पेड़ों में भीषण आग लग गई थी। सूचना पाकर पहुंचे दुर्ग के अग्निशम कर्मियों ने आग पर काबू पाया। मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम नंदिनी में स्थित नंदनी एयरबेस के अंदर सूखे पेड़ों में भीषण आग लगने और पूरे एयर वेस में फैलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन के दमकल टीमों को मौके पर तत्काल रवाना किया गया। वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने एयरबेस में फैले आग को विभिन्न विभिन्न स्थानों पर जाकर बड़े बहादुरी से कंट्रोल किया और आग को एयरबेस में स्थित कंट्रोल रूम एवं कार्यालय की तरफ बढ़ने से रोक लिया गया जिससे जिले में बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बचा। टीम में अग्निशमन दल प्रभारी महेन्द्र चन्देल, अग्निशमन कर्मचारी रमेश कुमार, भीषम, धर्मेन्द्र कुमार शामिल थे।