आदतन अपराधी नंदकुमार साहू को जिला बदर की सजा

आदतन अपराधी नंदकुमार साहू को जिला बदर की सजा

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी नंदकुमार साहू को जिला बदर किया गया है। नंदकुमार को राजनांदगांव सहित सरहदी जिलों से तीन माह के लिए हट जाने का आदेश दिया गया है।

वह बुधवारी पारा वार्ड नंबर 15 का रहने वाला है। नंदकुमार साल 2013 से मारपीट, आगजनी, अवैध शराब बिक्री और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में लगातार संलिप्त रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिवेदन तैयार कर जिला दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया। जिस पर सुनवाई करते हुए जिला दंडाधिकारी ने आदेश में एमव सीजी राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 और 5 के तहत कार्रवाई की गई।