महापौर और भाजपा पार्षद के खिलाफ अपराध दर्ज
राजनादगांव। नगर निगम राजनादगांव की कांग्रेस महापौर हेमा सुदेश देशमुख और भाजपा पार्षद मणि भास्कर गुप्ता के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. दोनों ही राजनीतिक पार्टियों ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी.बीते 8 अगस्त को कावड़ यात्रा के दौरान महापौर और भाजपा पार्षद द्वारा राष्ट्र ध्वज तिरंगा झंडा को उल्टा पकड़ कर हाथों में लेकर चलने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसके बाद दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी. प्रभारी सीएसपी नेहा वर्मा ने बताया, तिरंगा झंडा उल्टा लेकर चलने और हाथों में लहराने के मामले में महापौर और पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. बीते 8 अगस्त को कावड़ यात्रा के दौरान महापौर और भाजपा पार्षद द्वारा राष्ट्र ध्वज तिरंगा झंडा को उल्टा पकड़ कर हाथों में लेकर चलने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसके बाद दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी. प्रभारी सीएसपी नेहा वर्मा ने बताया, तिरंगा झंडा उल्टा लेकर चलने और हाथों में लहराने के मामले में महापौर और पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.