पड़ोस के चार वर्षीय बच्ची की हत्या करने वाली महिला को आजीवन कारावास की सजा

पड़ोस के चार वर्षीय बच्ची की हत्या करने वाली महिला को आजीवन कारावास की सजा

राजनांदगांव। पड़ोस में रहने वाली चार साल की बच्ची का सिर पलंग में ठोककर हत्या करने वाली महिला को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। घटना शहर से लगे ग्राम भानपुरी में 8 फरवरी 2019 को हुई थी। घटना के 15 दिन के भीतर लालबाग पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया था। भानपुरी निवासी 4 वर्षीय डिंपल निर्मलकर 8 फरवरी को अचानक लापता हो गई थी। शिकायत के बाद पुलिस, परिजन व ग्रामीण डिंपल को ढूंढने में लगे थे। सभी पार्रीनाला इलाके में एक बैग में डिंपल की लाश मिली थी। पुलिस ने विवेचना शुरू की, तभी डिंपल का लॉकेट उसके पड़ोस में रहने वाली 25 वर्षीय आरती साहू के घर में मिला। पुलिस ने आरती को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उसने डिंपल की हत्या की बात स्वीकार ली। आरोपी महिला आरती ने पुलिस को बताया था कि डिंपल और उसकी बच्ची साथ खेलते थे, इसी दौरान डिंपल उसे रुला देती थी। जिससे आक्रोशित होकर वह डिंपल को अपने कमरे में ले गई और लकड़ी के पलंग में उसका सिर ठोककर उसकी हत्या दी। आरती की गिरफ्तारी के बाद मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही थी, सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने आरोपी आरती को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामले की पैरवी लोक अभियोजक आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने की। 

आज़ाद हिंद Times के  व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करे????
https://chat.whatsapp.com/CIsOBY9NURZJfXqFd2q3I5