चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई, हजारों निवेशकों को वापस मिली राशि

चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई, हजारों निवेशकों को वापस मिली राशि

राजनांदगांव। शासन की मंशा के अनुरूप चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए निवेशकों को उनकी राशि वापस लौटाई जा रही है। कलेक्टर डोमन सिंह के दिशा-निर्देशन में लगातार सहारा इंडिया कंपनी के निवेशकों को उनकी निवेश की राशि वापस की जा रही है। सहारा इंडिया कंपनी से निवेश की राशि मिलने से नागरिकों में जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। सहारा इंडिया कंपनी के कुल 6 हजार 381 निवेशकों में से 1 हजार 772 निवेशकों का सत्यापन सहारा इंडिया कंपनी से कराया गया। इसके बाद निवेशकों को भुगतान के लिए तहसीलदारों को कुल 2 करोड़ 30 लाख रुपए उपलब्ध कराया गया है। जिसमें से अब तक कुल 1 हजार 366 निवेशकों को 93 लाख 50 हजार का भुगतान किया जा चुका है। शेष 440 निवेशकों के भुगतान की कार्रवाई जारी है। जिला कार्यालय को तहसीलदारों द्वारा सत्यापन हेतु शेष 4 हजार 609 निवेशकों में तहसील मोहला व अम्बागढ़ चौकी, छुरिया एवं डोंगरगांव से 1 हजार 887 निवेशकों की सूची प्रस्तुत की गई है। जिसे सहारा इंडिया कंपनी से सत्यापन कराये जाने के लिए कंपनी को प्रेषित किया जा रहा है। सहारा इंडिया कंपनी से सूची सत्यापन होने के बाद तत्काल संबंधित निवेशकों को उनके द्वारा निवेश की गई रााशि का 25 प्रतिशत भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। तहसील राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़ एवं छुईखदान में दस्तावेजों का मिलान व सत्यापन का कार्य जारी है।