खैरागढ़ उपचुनाव में एग्जिट पोल पर रोक
प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया के जरिए परिणाम के प्रकाशन या प्रचार-प्रसार पर भी प्रतिबंध
राजनांदगांव। खैरागढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने 12 अप्रैल सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है। साथ ही प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया के जरिए परिणाम के प्रकाशन या प्रचार-प्रसार पर भी प्रतिबंध लगाया है। इसको लेकर आयोग की ओर से गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई।खैरागढ़ उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होना है। इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने एग्जिट पोल के संबंध में अधिसूचना जारी की है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि मतदान समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रानिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।
अब 10 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में
खैरागढ़ में हो रहे उप चुनाव में 10 उम्मीदवार बचे हैं। नाम वापसी के आखिरी दिन सोमवार को दो उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए थे। इसके बाद चुरणदास साहू, फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी, संतोषी प्रधान, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, ढालचंद साहू, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, यशोदा वर्मा, इंडियन नेशनल कांग्रेस, नरेंद्र सोनी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, नितिन भंडारेकर शिवसेना, कोमल जंघेल भारतीय जनता पार्टी, संतोष धुर्वे, निर्दलीय, अरुण बनाफर निर्दलीय और मोहन भारती ने राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से चुनाव मैदान में मौजूद हैं।
स्थित खैरागढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने 12 अप्रैल dh सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है। साथ ही प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया के जरिए परिणाम के प्रकाशन या प्रचार-प्रसार पर भी प्रतिबंध लगाया है। इसको लेकर आयोग की ओर से गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई।
खैरागढ़ उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होना है। इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने एग्जिट पोल के संबंध में अधिसूचना जारी की है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि मतदान समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रानिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।
अब 10 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में
खैरागढ़ में हो रहे उप चुनाव में 10 उम्मीदवार बचे हैं। नाम वापसी के आखिरी दिन सोमवार को दो उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए थे। इसके बाद चुरणदास साहू, फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी, संतोषी प्रधान, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, ढालचंद साहू, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, यशोदा वर्मा, इंडियन नेशनल कांग्रेस, नरेंद्र सोनी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, नितिन भंडारेकर शिवसेना, कोमल जंघेल भारतीय जनता पार्टी, संतोष धुर्वे, निर्दलीय, अरुण बनाफर निर्दलीय और मोहन भारती ने राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से चुनाव मैदान में मौजूद हैं।